Congress Launche Nationwide Protest Against Change In Mnrega Dudi Said Attack On Right To Work Not Tolerate - Ajmer News - Ajmer:मनरेगा में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, डूडी बोले- काम के अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं

Congress Launche Nationwide Protest Against Change In Mnrega Dudi Said Attack On Right To Work Not Tolerate - Ajmer News - Ajmer:मनरेगा में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी आंदोलन, डूडी बोले- काम के अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं

विस्तार Follow Us

मनरेगा में प्रस्तावित बदलावों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शनिवार से देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत कर दी है। इसी क्रम में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत काम के अधिकार की रक्षा को लेकर अजमेर के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को कांग्रेस संगठन प्रभारी चेतन डूडी एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने संबोधित किया। इस अवसर पर आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ और पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती भी मौजूद रहे। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
मजदूर विरोधी हैं प्रस्तावित बदलाव : चेतन डूडी 
कांग्रेस संगठन प्रभारी चेतन डूडी ने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा जैसी ऐतिहासिक जनकल्याणकारी योजना में ऐसे बदलाव करने जा रही है, जो सीधे तौर पर मजदूर विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने का प्रस्ताव न केवल अपमानजनक है, बल्कि गरीबों और मजदूरों के अधिकारों पर आधारित इस योजना की मूल भावना पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह महात्मा गांधी के विचारों और ग्राम स्वराज की अवधारणा को कमजोर करने की साजिश है। विज्ञापन विज्ञापन
 
काम का कानूनी अधिकार खत्म करने की साजिश : कांग्रेस 
डूडी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा को मांग आधारित योजना से हटाकर आपूर्ति आधारित ढांचे में बदलना चाहती है, जिससे मजदूरों का काम पाने का कानूनी अधिकार समाप्त हो जाएगा। साथ ही राज्यों पर वित्तीय बोझ बढ़ाकर योजना पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो संविधान की संघीय भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मनरेगा बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित होगा।

 ग्राम सभाओं की भूमिका कमजोर की जा रही : राजकुमार जयपाल 
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने कहा कि मनरेगा के तहत ग्राम सभाओं की भूमिका को लगातार कमजोर किया जा रहा है। स्थानीय जरूरतों के अनुसार कार्य तय करने का अधिकार छीना जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्वशासन और लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण को गंभीर नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

सड़क से सदन तक होगा आंदोलन : धर्मेंद्र राठौड़ 
आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि मनरेगा में किसी भी प्रकार के नाम परिवर्तन, महात्मा गांधी का नाम हटाने, योजना की प्रकृति बदलने और राज्यों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ डालने के प्रयासों का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत गांव-गांव और शहर-शहर जाकर जनता को जागरूक किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  'अगले एक साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था होगा भारत', माहेश्वरी समाज के सम्मेलन में बोले गृह मंत्री

हर साजिश को नाकाम करेगी कांग्रेस : डॉ. बाहेती 
पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों, मजदूरों, किसानों और ग्रामीण भारत के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा को कमजोर करने, संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने और काम के अधिकार को छीनने की किसी भी साजिश को कांग्रेस सफल नहीं होने देगी।

View Original Source