भाजपा सरकार की नजरों में ‘अब्दुल’ का काम सिर्फ... ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, छिड़ेगा सियासी घमासान - congress leader pawan khera stated that in the eyes of the bjp government abdul job is only to repair punctures
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर ऐसी बातें कह दी है जो कि सियासी तूफान ला सकता है। उन्होंने अपने बयान में बिना नाम लिए मु्स्लिम समुदाय को लेकर बात की है। उन्होंने भाजपा पर समाज को बीमार करने का आरोप लगाया है।
क्या कहा पवन खेड़ा ने?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार की नजरों में ‘अब्दुल’ का काम सिर्फ पंक्चर लगाना होना चाहिए। इनसे बर्दाश्त ही नहीं हुआ कि 50 मुसलमान बच्चे अपनी काबिलियत से मेडिकल एंट्रेंस पास कर गए। इसीलिए मेडिकल कॉलेज ही बंद कर दिया। पहले तो पूरे देश को यह समझाया गया कि ‘अब्दुल’ का इलाज करना ज़रूरी है, और फिर ‘अब्दुल’ के इलाज के चक्कर में देश को, समाज को बीमार कर दिया।
छिड़ सकता है सियासी घमासान
बता दें कि पवन खेड़ अक्सर भाजपा के खिलाफ विवादित बयान देते रहते हैं। इस बार के बयान के बाद सियासी घमासान छिड़ना तय माना जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय जनता पार्टी किस तरह से पवन खेड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया देती है।
पीएम मोदी के खिलाफ बयान देकर अरेस्ट भी हो चुके हैं पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिवंगत पिता को गौतम अदाणी के पिता से जोड़कर जानबूझकर उपहास करने की नीयत से लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई थी। हजरतगंज कोतवाली पहुंचे भाजपा नेताओं ने पवन खेड़ा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद पवन खेड़ा के खिलाफ कई जगहों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।