Congress Workers Observed Symbolic Fast - Karnal News

Congress Workers Observed Symbolic Fast - Karnal News

पानीपत। मनरेगा बचाओ संघर्ष अभियान के तहत रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किला पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा गया। इस सांकेतिक उपवास का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को कमजोर करने और गांधी के नाम से छेड़छाड़ के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ शांतिपूर्वक तरीके से विरोध दर्ज कराना था। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश मलिक ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की रोजी-रोटी और सम्मान से जुड़ा अधिकार है। जिसे कमजोर करने का प्रयास संविधान और गांधी के विचारों पर हमला है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस दौरान सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि मनरेगा, महात्मा गांधी का विचार है और इस विचार से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर जिला प्रभारी सुरेश गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी सचिन कुंडू, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, शहरी जिला अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह, पूर्व प्रत्याशी वरिंदर बुल्ले शाह, प्रेम सचदेवा, कंवर सिंह छौक्कर, पूर्व प्रत्याशी खुशीराम जागलान, वरिष्ठ नेता संजय छौक्कर, मोहकम छौक्कर,दीपक खटकड़ व रमेश चंद्र मौजूद रहे। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source