Constable Assaulted Young Man Who Had Come To File Fir Also Hurled Abuses God Udaipur Sp Suspended Them - Rajasthan News
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उदयपुर के अंबामाता थाना परिसर में रिपोर्ट दर्ज कराने आए एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट और अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने युवक के साथ मारपीट की और भगवान को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। घटना का वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद समाज में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उदयपुर के पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने संबंधित कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
गाय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा था युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर परिवादी विवेक तेली अपनी गाय चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने अंबामाता थाने पहुंचा था। आरोप है कि वहां मौजूद कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई ने उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी और मारपीट करते हुए उसे थाने के भीतर बंद कर दिया।
विज्ञापन विज्ञापन
भगवान को भी दी गालियां
आरोप यह भी है कि इस दौरान कांस्टेबल ने भगवान के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसका वीडियो विवेक के मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया। वीडियो सामने आने के बाद समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया।
परिवादी को आरोपी सिपाही ने थाने में किया बंद
परिवादी विवेक तेली ने बताया कि उसने पुलिसकर्मी से विनती की थी कि वह भगवान श्रीकृष्ण का भक्त है और उसे मंदिर जाना है, लेकिन इस पर कांस्टेबल और अधिक उग्र हो गया और अभद्र टिप्पणी करने लगा। बाद में शांति भंग करने का आरोप लगाकर उसे थाने में बंद कर दिया गया।
एसपी ने आरोपी सिपाही को किया लाइन हाजिर
शाम को दबाव बढ़ने पर पुलिस ने विवेक को रिहा किया। इसके बाद जब घटना की जानकारी समाजजनों और जनप्रतिनिधियों को मिली तो वे थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। मामला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल तक पहुंचने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल सुरेश बिश्नोई को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री मालवीया के पेट्रोल पंप पर एसीबी का छापा, जयपुर से बांसवाड़ा पहुंची थी टीम
आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग
बताया जा रहा है कि घटना के समय थानाधिकारी मुकेश सोनी ने भी एसपी के हस्तक्षेप से पहले कोई कार्रवाई नहीं की। समाजजनों और पीड़ित पक्ष ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।