Corporation Fined For Burning Coal In Hotel - Agra News

Corporation Fined For Burning Coal In Hotel - Agra News

आगरा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों का उल्लंघन कर कोयले से भट्ठियां जलाने पर नगर निगम ने ताजगंज क्षेत्र में दो होटलों पर कार्रवाई की। जेडएसओ ताजगंज महेंद्र सिंह और एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पर्यटन थाना क्षेत्र के नजदीक स्थित होटल माॅलीक्यूल और आइबरी कॉकटेल गार्डन में टीम ने निरीक्षण किया। दोनों होटलों में भट्ठियों में कोयला सुलगता पाया गया। इस पर आइबरी कॉकटेल गार्डन पर मौके पर ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। माॅलीक्यूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले होटल, रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सड़क पर गंदगी फैलाई, कार वॉशिंग सेंटरों पर जुर्माना
साईं की तकिया से प्रतापपुरा के बीच चलाए गए विशेष अभियान के दौरान फुटपाथ और सड़क पर वाहनों की धुलाई कर गंदगी फैलाने वाले कार वॉशिंग सेंटरों पर नगर निगम का डंडा चला। अभियान के दौरान गजेंद्र कार धुलाई सेंटर और मुरारी लाल कार धुलाई सेंटर पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के गिलास बेचने पर दो दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source