Court Sends Notice Against Bjp Minister's Husband Girdhari Lal Sahu Objectionable Remarks On Bihar Girls Case - Bihar News
विस्तार Follow Us
बिहार की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर की एक अदालत ने उत्तराखंड की भाजपा मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस अदालत में दायर परिवाद पर सुनवाई के बाद जारी किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
वायरल वीडियो के बाद दर्ज हुआ परिवाद
बीते दिनों गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें वह युवाओं से बातचीत के दौरान कथित तौर पर यह कहते दिखे कि यदि वे शादी करने में असमर्थ हैं तो उनके लिए बिहार से लड़की लाई जाएगी और बिहार की लड़कियां 20 से 25 हजार रुपये में शादी के लिए उपलब्ध हैं। इस बयान को लेकर व्यापक विरोध हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिवक्ता ने जताई सम्मान को ठेस पहुंचने की बात
इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर की अदालत में परिवाद दायर किया था। परिवाद में कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी से बिहार की लड़कियों और समाज के सम्मान को ठेस पहुंची है। मामले की सुनवाई के लिए पहले 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी।
कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जवाब तलब
सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए गिरधारी लाल साहू के खिलाफ नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा है। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तिथि 26 फरवरी 2026 निर्धारित की है।
परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि अदालत ने प्रथम दृष्टया मामले को गंभीर मानते हुए नोटिस जारी किया है। अब गिरधारी लाल साहू को अदालत में अपना पक्ष रखना होगा, जिसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय होगी।