Cracks In The Roof And Walls After The Commercial Tax Department Building Fire - Gorakhpur News - Gorakhpur News:वाणिज्य कर विभाग भवन अग्निकांड के बाद छत-दीवारों में दरारें

Cracks In The Roof And Walls After The Commercial Tax Department Building Fire - Gorakhpur News - Gorakhpur News:वाणिज्य कर विभाग भवन अग्निकांड के बाद छत-दीवारों में दरारें

गोरखपुर। तारामंडल स्थित वाणिज्य कर विभाग की इमारत में पिछले शनिवार को हुई भीषण आग की घटना के बाद भवन को भारी नुकसान पहुंचा है। आग से विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गई हैं। छतों और दीवारों में दरारें आ गई हैं। विभाग का कामकाज पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट सका है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
आग लगने के तीन दिन बाद मंगलवार सुबह अलमारियों में रखी कुछ फाइलों से दोबारा धुआं उठने लगा। कर्मचारियों ने तत्काल पानी डाला। वाणिज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर आलोक कुमार सचान ने बताया कि आग से भवन की संरचना को नुकसान पहुंचा है। छत और दीवारों में दरारें आ गई हैं, जिससे कर्मचारियों को कार्यालय के भीतर काम करने में डर महसूस हो रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भवन की तकनीकी जांच कराने का निर्णय लिया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

एमएमएमयूटी को भवन जांच के लिए लिखा पत्र
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को पत्र भेजा गया है। विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग टीम भवन की जांच कर यह रिपोर्ट देगी कि इमारत काम करने योग्य है या नहीं। जांच रिपोर्ट आने तक भवन के ऊपरी तल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आग की घटना के बाद से पिछले तीन दिनों से भवन की बिजली आपूर्ति भी ठप है। बिजली बहाल कराने के लिए संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में कर्मचारी पिछले दो दिनों से अंधेरे में काम करने को मजबूर हैं, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है।
जली हुई फाइलों के संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि जिन दस्तावेजों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है, उनकी रिकवरी की जाएगी। जिन फाइलों का डाटा नहीं मिलेगा, उन्हें दोबारा तैयार किया जाएगा। पूरे मामले से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच और मरम्मत पूरी होने तक विभागीय कार्यों में परेशानी बने रहने की आशंका जताई जा रही है।

View Original Source