Cuet 2026-27:जामिया मिल्लिया में लैंग्वेज कोर्सेज में प्रवेश शुरू, पार्ट-टाइम और एडवांस डिप्लोमा भी शामिल - Jamia Millia Islamia Announces Cuet-based Admissions 2026-27, Focus On Language Courses
विस्तार Follow Us
CUET 2026-27: जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए सीयूईटी के आधार पर विभिन्न कोर्सेज में दाखिला को लेकर सूचना जारी की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लैंग्वेज कोर्सेज को अधिक तरजीह दी है। इसमें स्नातक स्तर से लेकर पार्ट टाइम डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा कोर्सेज को शामिल किया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
जामिया ने सीयूईटी वर्ष 2026 के लिए स्नातक के आठ, डिप्लोमा (पार्ट टाइम) के नौ, एडवांस डिप्लोमा (पार्ट टाइम) के पांच, पीजी डिप्लोमा के दो और परास्नातक के एक कोर्स को लेकर सूची जारी की है। इसमें बीए (ऑनर्स) तुर्की लैंग्वेज एंड लिट्रेचर, बीए (ऑनर्स) फ्रेंच भाषा एंड फ्रैंकोफोन, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिका, बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) उर्दू, बीए (ऑनर्स) कोरियन लैंग्वेज, बी.एससी (ऑनर्स) एप्लाइड मैथमेटिक्स, बी.एससीमा (मल्टी इटेलियन, पश्तो, रशियन, चाइनीज, कोरियन लैंग्वेज में और एडवांस डिप्लोमा तुर्की, फ्रेंच, इटेलियन सहित कई दूसरी लैंग्वेज कोर्सेज में कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा एमए (कोरियन) लैंग्वेज एंड लिटरेचर, पीजी डिप्लोमा उर्दू मास मीडिया और पीजी डिप्लोमा ईरानोलॉजी में भी मिलेगा। जामिया ने स्पष्ट किया है सीयूईटी के आधार पर दाखिला कि सीयूईटी से मिलने वाले अंकों के आधार पर उम्मीदवार दाखिला के लिए जामिया के दाखिला पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।