Cuet Pg 2026:सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद करीब, जल्द करें पंजीकरण; इतना है शुल्क - Cuet Pg 2026 Registration Ends Tomorrow: Last Chance To Apply For Pg Entrance Exam By Nta

Cuet Pg 2026:सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बेहद करीब, जल्द करें पंजीकरण; इतना है शुल्क - Cuet Pg 2026 Registration Ends Tomorrow: Last Chance To Apply For Pg Entrance Exam By Nta

विस्तार Follow Us

CUET PG 2026 Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट–पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। एनटीए कल यानी 20 जनवरी 2026 को आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जो उम्मीदवार केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों और अन्य भागीदार संस्थानों में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें समय रहते आवेदन कर देना चाहिए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीयूईटी पीजी परीक्षा मास्टर डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए एक सिंगल विंडो एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए देशभर की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में दाखिला दिया जाता है। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक होने के कारण उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म भरने और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लें। विज्ञापन विज्ञापन

CUET PG 2026: नोट करें सभी जरूरी तिथियां

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी। ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 रात 11:50 बजे तक है। इसके बाद उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका दिया जाएगा। करेक्शन विंडो 23 जनवरी से 25 जनवरी 2026 तक (रात 11:50 बजे तक) खुली रहेगी।


परीक्षा मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी और देश के 292 शहरों के अलावा 16 अंतरराष्ट्रीय केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 157 विषय शामिल होंगे। प्रत्येक उम्मीदवार को अधिकतम तीन पेपर देने होंगे और हर पेपर की अवधि 90 मिनट होगी।

योग्यता (Eligibility Criteria)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s) डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा जो छात्र फिलहाल अपने अंडरग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, काउंसलिंग के समय उन्हें सभी पात्रता शर्तें पूरी करनी होंगी।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे। इनमें पासपोर्ट साइज फोटो