Cuet Pg 2026:सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बेहद करीब; अभ्यर्थी जरूर पढ़ें एनटीए की एडवाइजरी - Cuet Pg 2026 Registration: Last Date To Apply Is January 14, Check Fees, Correction Window And Steps
विस्तार Follow Us
CUET PG 2026: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। जारी सूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गई है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि समय रहते ऑनलाइन फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
खुद कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर उपलब्ध है। इसके अलावा, उम्मीदवार संबंधित पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी का आवेदन शुल्क कितना है?
सीयूईटी पीजी 2026 के लिए अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया है।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1200 रुपये रखा गया है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपये, जबकि दिव्यांग (पीएच) अभ्यर्थियों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट पेपर चुनता है, तो सामान्य वर्ग से 700 रुपये और अन्य श्रेणियों से 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। विदेशी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 7000 रुपये तय किया गया है, जबकि एडिशनल पेपर के लिए 3500 रुपये शुल्क देना होगा।
करेक्शन का मिलेगा अवसर
एनटीए की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुधार का मौका भी दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, वे करेक्शन विंडो के दौरान उसमें संशोधन कर सकेंगे। सुधार की यह सुविधा 18 जनवरी से 20 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाएं। होम पेज पर 'LATEST NEWS' सेक्शन में मौजूद "Registration for CUET(PG)-2026 is LIVE!" लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक चुनकर आवश्यक विवरण भरते हुए पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके बाकी जानकारी दर्ज करें और आवेदन फॉर्म पूरा करें। अंत में अपनी श्रेणी और कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।