Dausa Pensioners E Kyc Biometrics Problems Pension Suspension - Dausa News - Dausa:बुजुर्ग पेंशनर्स परेशान, ई-केवाईसी में फंसी राहत, इधर-उधर भटकने को हुए मजबूर
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दौसा जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अब बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांग पेंशनर्स के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि बुजुर्गों के हाथों की रेखाएं बायोमैट्रिक में स्कैन नहीं हो रही हैं, वहीं आंखों की स्क्रीनिंग भी कमजोर दृष्टि के कारण पूरी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से उनका वार्षिक सत्यापन नहीं हो पा रहा और पेंशन रुकने का खतरा मंडरा रहा है। जिले में योजना के तहत कुल 2,05,031 पेंशनर्स पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक केवल 76.13 प्रतिशत लोगों की ई-केवाईसी पूरी हो पाई है।
विज्ञापन विज्ञापन
शेष 48,938 पेंशनर्स की ई-केवाईसी अभी तक नहीं हुई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि 31 जनवरी तक ई-केवाईसी न कराने पर उनकी पेंशन बंद हो सकती है। ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान ई-मित्र और जनसेवा केंद्रों पर बार-बार स्क्रीन पर एरर मैसेज आने से बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशनर्स खासे परेशान हैं। तकनीकी खामियों और डेटा मिसमैच के कारण कई पेंशनर्स को कई बार केंद्रों का चक्कर लगाना पड़ रहा है। ई-केवाईसी न होने से पात्र लोगों की चिंता भी साफ देखी जा सकती है।
जिले में ई-केवाईसी की प्रगति सभी क्षेत्रों में समान नहीं रही। आंकड़ों के अनुसार नांगल राजावतान क्षेत्र में सबसे कम, केवल 65.98 प्रतिशत पेंशनर्स की ई-केवाईसी हुई है। वहीं, रामगढ़ पचवारा क्षेत्र में सबसे अधिक प्रगति हुई है, यहां 84.75 प्रतिशत पेंशनर्स की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।
ई-मित्र संचालक बादल शर्मा ने बताया कि ई-केवाईसी प्रक्रिया के दौरान आधार प्रमाणीकरण में समस्या आ रही है। स्क्रीन पर “बायोमेट्रिक मिसमैच” जैसे संदेश आने के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। कई केंद्रों पर फिंगरप्रिंट मशीन से एरर आ रहे हैं, खासकर बुजुर्ग पेंशनर्स की उंगलियों के निशान कमजोर होने के कारण बायोमैट्रिक फेल हो रहा है। सर्वर और नेटवर्क की समस्या भी बनी हुई है। पोर्टल पर ज्यादा लोड होने और आधार सर्वर से कनेक्शन न बनने के कारण कई बार प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। आधार से मोबाइल नंबर लिंक न होने या नेटवर्क कमजोर होने के कारण ओटीपी समय पर नहीं मिल पा रहा।
ये भी पढ़ें: Bharatpur News: सूर्य घर योजना में कनेक्शन के नाम पर मांगी 90 हजार की घूस, दो बिजली अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
केस-1: 95 वर्षीय शांति देवी शर्मा ने बताया कि उनके बायोमैट्रिक सत्यापन में समस्या के कारण सात महीने से पेंशन बंद है। वह कई बार ई-मित्र केंद्र पर गईं, लेकिन सत्यापन नहीं हो सका।
केस-2: 85 वर्षीय श्रंगारी देवी ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है, लेकिन पिछले एक साल से पेंशन सत्यापन में परेशानी हो रही है। आंखों की स्क्रीनिंग न होने के कारण पेंशन चालू नहीं हो रही।
केस-3: 80 वर्षीय रज्जो देवी की सितंबर से पेंशन बंद है। उनके हाथों की अंगुलियां बायोमैट्रिक में नहीं आ रही हैं और आंखों की स्क्रीनिंग भी पूरी नहीं हो पा रही।
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा ने बताया कि शेष पेंशनर्स समय रहते अपने निकटतम ई-मित्र, जनसेवा केंद्र या संबंधित विभागीय कार्यालय में जाकर ई-केवाईसी कराएं। समस्या होने पर सामाजिक न्याय विभाग या उपखंड कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही ई-मित्र संचालकों को अपडेटेड डिवाइस और बेहतर नेटवर्क सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।