Dausa Two Wanted Thieves Arrested By Chaksu Police They Were Wanted In Connection With Theft At Grain Market - Dausa News

Dausa Two Wanted Thieves Arrested By Chaksu Police They Were Wanted In Connection With Theft At Grain Market - Dausa News

विस्तार Follow Us

दौसा जिले की महवा थाना पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो शातिर चोर शामिल हैं, जिन पर चाकसू थाना में पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित था। महवा पुलिस टीम ने दोनों इनामी चोरों को उनके गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अनाज मंडी में हुई चोरी में वांछित थे चोर 
थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि ये चोर चाकसू थाना क्षेत्र में अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदात में वांछित थे। गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचान शिवदयाल उर्फ चेंटा निवासी शाहपुर पाखर (मंडावर) और पुष्पेंद्र मीणा निवासी पाली (महवा) के रूप में हुई है। विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे वसूली, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सहित दलाल पर FIR दर्ज

महवा पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
दक्षिणी शहर जयपुर एसपी ने इन दोनों पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। महवा पुलिस टीम ने दोनों इनामी चोरों को गिरफ्तार करने के बाद चाकसू पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, एक अन्य मामले में महवा पुलिस ने महवा-नयागांव रोड पर मारपीट कर नकदी छीनने के आरोप में मनीष पुत्र केदार मीणा निवासी नयागांव को भी गिरफ्तार किया है।

View Original Source