Dc Listened To The Problems Of The Common People In The Solution Camp. - Rewari News

Dc Listened To The Problems Of The Common People In The Solution Camp. - Rewari News

रेवाड़ी। लघु सचिवालय के सभागार में सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने लोगों की शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही निवारण करवाया। लंबित शिकायतों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों प्राथमिकता से निवारण करवाने के निर्देश दिए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में महावीर नगर रेवाड़ी में सीवरेज लाइन ब्लॉक होने की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्परता से समाधान करवाने के निर्देश दिए। आदर्श नगर में अतिक्रमण की शिकायत पर नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विज्ञापन विज्ञापन
वहीं गांव भांडोर में अवैध रूप से भट्ठा संचालित किए जाने की शिकायत पर डीएफएससी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए। गांव नांगल जमालपुर में राजकीय विद्यालय में बायोलॉजी लैब का निर्माण कार्य पूरा करवाने की शिकायत पर संबंधित विभाग को निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए।
इसके अलावा समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, पेंशन और पुलिस संबंधित शिकायतों का भी प्राथमिकता से निवारण करवाने के निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाधान शिविर का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं। इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार व डीएसपी पवन कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

View Original Source