DC vs UPW Today Match, WPL 2026: दिल्ली-यूपी के बीच खाता खोलने की जंग, दोनों टीमों को पहली जीत का इंतजार | Jansatta
Go to Live Updates
DCW vs UPWW LIVE Cricket Scorecard: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहली जीत दर्ज करने की होड़ होगी। दोनों ही टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक खाता नहीं खोल पाई हैं।
Women's Premier League, 2026
UP Warriorz
vs
Delhi Capitals
Match Yet To Begin ( Day – Match 7 )
Match begins at 19:30 IST (14:00 GMT)
View Scorecard
दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ चार रन से मुकाबला हारकर आई है। वहीं यूपी वॉरियर्स पहला मुकाबला गुजरात के खिलाफ 10 रन से हारी और उसके बाद आरसीबी ने यूपी की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब जेमिमा रोड्रिग्स (दिल्ली) और मेग लैनिंग (यूपी) दोनों के पास पहली जीत दर्ज करके खाता खोलने का मौका है।
DC W vs UPW W Match Live Streaming Free: Watch Here
दोनों टीमों के स्क्वाड
यूपी वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, फीबी लिचफील्ड, किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, क्रांति गौड़, आशा शोभना, डिआंड्रा डॉटिन, शिखा पांडे, शिप्रा गिरी, सिमरन शेख, क्लोए ट्रॉयन, सुमन मीना, जी त्रिशा, प्रतिका रावल, चार्ली नॉट।
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजान कैप, निकी प्रसाद, लॉरा वोल्वार्ट, चिनेल हेनरी, श्री चरणी, स्नेह राणा, लिजेल ली, दीया यादव, तानिया भाटिया, ममता मादीवाला, नंदनी शर्मा, लुसी हैमिल्टन, मिन्नू मणि, अलाना किंग।
Live Updates
