Deadly Fog: 2 Youths Killed In Purnea After Their Motorcycle Collided With Out-of-control Vehicle - Bihar News

Deadly Fog: 2 Youths Killed In Purnea After Their Motorcycle Collided With Out-of-control Vehicle - Bihar News

विस्तार Follow Us

पूर्णिया के मीरगंज थाना अंतर्गत किसुन टोली चौक के समीप घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। एक साथ दो युवकों की मौत होने की खबर से गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के चंपावती भट्टा चकला निवासी रमेश कुमार (24), पिता सुरेश हेमबरम और विनोद किस्कू पिता तलवा किस्कू के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक रमेश के पिता सुरेश हेमबरम ने बताया कि रमेश और विनोद अपनी बाइक से सरसी मोड़ की ओर जा रहे थे। सुबह के समय घने कोहरे के कारण सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं दिया। इसी बीच एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। कोहरे का फायदा उठाकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। विज्ञापन विज्ञापन

Article Image

यह भी पढ़ें- Bihar: 'जनता हारी और सिस्टम जीता', चुनाव नतीजों पर बोले तेजस्वी; सरकार के पहले 100 दिनों पर टिप्पणी से परहेज

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज बहुत तेज थी, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर चुके थे। एक साथ गांव के दो होनहार युवकों की मौत की खबर से चंपावती भट्टा चकला गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना ने एक बार फिर कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग और सड़कों पर बेलगाम दौड़ते वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई (पंचनामा) पूरी कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। थाना पुलिस का कहना है कि कोहरे के कारण हुई इस दुर्घटना की जांच की जा रही है और फरार वाहन का पता लगाया जा रहा है।

 

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more reports in Hindi.

View Original Source