साहिल हत्याकांड:दीपेंद्र हुड्डा ने पोंछे विधवा मां के आंसू, डीसीपी को फोन कर दिया दो दिन का अल्टीमेटम - Deepender Hooda Met With Sahil Mother
विस्तार Follow Us
प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस जंगलराज के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी। यह बात सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत के गांव मल्ला माजरा में कही। यहां लूट की वारदात में मार दिए गए साहिल की विधवा मां के आंसू पोंछने के अलावा डीसीपी को फोन करके कार्रवाई के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
8 जनवरी की रात गांव मल्ला माजरा में साहिल नामक युवक के घर में घुसकर बदमाशों ने डकैती की और चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा भी बीते कुछ दिनों में हत्या की कई वारदात सामने आ चुकी हैं। इनकी वजह से सोनीपत जिला लगातार सुर्खियों में है। दूसरी ओर पुलिस इन्हें सुलझा पाने में नाकाम सी साबित होती दिख रही है। मुख्यमंत्री का नाम नायब है, लेकिन व्यवस्था का नाम ''''गायब'''' है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को रोहतक के कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मल्ला माजरा पहुंचे। साहिल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने रोती हुई मां के आंसू भी पोंछे। दीपेंद्र हुड्डा ने साहिल हत्याकांड को लेकर डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर दो दिन में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
दीपेंद्र ने कहा कि सलीमपुर ट्राली के आशा वर्कर और मल्ला माजरा के साहिल हत्याकांड में पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। यह पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल है।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से गायब है और इसके चलते जंगलराज का माहौल बन चुका है। राज्य की एसटीएफ प्रदेश में 88 आपराधिक गैंग सक्रिय होने की बात मान चुकी है। हालात इतने चिंताजनक हैं कि बड़े-बड़े अधिकारी आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं।
मनरेगा का नाम बदलने पर बीजेपी पर तंज
मनरेगा का नाम बदलने को लेकर भी दीपेंद्र ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा को काम करना नहीं आता, केवल नाम बदलने की राजनीति आती है। मनरेगा के बजट में कटौती कर गरीबों का हक छीना जा रहा है। यदि भगवान श्रीराम स्वर्ग से देख रहे होंगे तो सोच रहे होंगे कि उनके नाम पर गरीबों का निवाला छीना जा रहा है।
पार्टी नेता अनंत दहिया के निवास पर भी पहुंचे सांसद
मीडिया से बातचीत के बाद सांसद हुड्डा गांव में ही राई हलके के कांग्रेस नेता अनंत दहिया के निवास पर भी पहुंचे। उनके भी पिता का निधन हुआ बताया जा रहा है। इस मौके पर दीपेंद्र के साथ सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक इंदु राज नरवाल, पूर्व विधायक जयवीर वाल्मीकि, सुरेंद्र पवार, पदम सिंह दहिया, सुखबीर फरमाना के अलावा जय भगवान दीपालपुर, सुरेंद्र शर्मा, जोगेंद्र दहिया, अशोक सरोहा, मनोज रिढ़ाऊ और अन्य स्थानीय नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।