Dehradun:केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से रोका गया काम - Dehradun News Union Minister Patil Said Work On Jal Jeevan Mission Was Stopped Due To Irregularities

Dehradun:केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा- जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से रोका गया काम - Dehradun News Union Minister Patil Said Work On Jal Jeevan Mission Was Stopped Due To Irregularities

विस्तार Follow Us

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेहतर प्रोजेक्ट है। हर घर नल के साथ ही पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए ट्रेनिंग देना प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से ही संभव हुआ।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने स्वीकार किया कि जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में कई राज्यों में गड़बड़ियां उजागर हुईं हैं। इस कारण कार्य रोका गया है। साथ ही चार हजार से अधिक कर्मचारी, अधिकारी, ठेकेदारों पर एक्शन लिया गया है। विज्ञापन विज्ञापन

Dehradun: डब्लूआईआई में राष्ट्रीय नदी अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण, पाटिल बोले-नदी केवल जलधारा नहीं, जीवनधारा

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ घरों को नल दिया गया है। वहीं चार करोड़ घरों को और देना चाहते हैं मगर कुछ खामी उजागर हुई। अलग-अलग जगहों से शिकायतें भी आईं। इसमें चार हजार से अधिक जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही इस कारण फंड का भुगतान भी रोका गया।

गड़बड़ियों को ठीक कराना होगा, चाहे कोई भी राज्य या ठेकेदार हों, हम चोरी नहीं करने देंगे, जो काम ठीक नहीं करेगा उसको फंड भी नहीं देंगे। आने वाले दिनों में यदि राज्य सरकार एक्शन लेगी तो फंड रिलीज किया जाएगा।

View Original Source