Dehradun News:बार एसोसिएशन के खाली पदों पर उपचुनाव आज, तीनों पदाधिकारियों ने दिया था इस्तीफा - By Election For Vacant Posts In Bar Association Will Be Held Today Dehradun Uttarakhand News In Hindi
विस्तार Follow Us
बार एसोसिएशन में सोमवार को तीन पदों के लिए उपचुनाव होने हैं। इनमें सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद शामिल हैं। इन तीनों पदाधिकारियों ने पिछले साल बार काउंसिल के चुनाव समेत विभिन्न कारणों को बताते हुए इस्तीफा दिया था। इसके बाद उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस क्रम में सोमवार को चुनाव और मंगलवार को मतगणना की जाएगी। इनमें सचिव पद पर अधिवक्ता अजय बिष्ट, प्रभात बर्थवाल, प्रकाश टी पाल, राजीव शर्मा और रविंदर कुमार चौहान चुनाव मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर 10 अधिवक्ता चुनाव लड़ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Uttarakhand: सामने आई एक आराम तलब बाघिन की कहानी...भारतीय वन्यजीव संस्थान ने 10 माह तक किया अध्ययन
इनमें अमित डंगवाल, अमित कुमार अरोड़ा, मनोज कुमार रतूड़ी, मनोज कुमार सुंदरियाल, आरएस भारती, राहुल अमोली, राकेश पाल, विजय कुमार नौटियाल, विनोद कुमार सागर और विरेंद्र सिंह खुराना शामिल हैं। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर आकाश दीप वर्मा, अरुण खन्ना, अश्वनी कुमार, कमल किशोर बहुगुणा, ललित भंडारी, राजीव कुमार और संदीप कुमार चुनाव लड़ रहे हैं।