Dehradun:सरकार व जनता के बीच सेतु का काम करता है सूचना विभाग, कैलेंडर का किया विमोचन - Uttarakhand Cm Dhami Unveiled The Information Department's New Year 2026 Calendar
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन किया। सीएम ने कहा कैलेंडर राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों व जनकल्याणकारी नीतियों के साथ सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को प्रभावी ढंग से आम लोगों तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना विभाग की ओर से प्रकाशित कैलेंडर केवल तिथियों का संकलन नहीं है, यह उत्तराखंड की विकास यात्रा, प्रशासनिक प्रतिबद्धता व जनसेवा के संकल्प को दर्शाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। कैलेंडर के माध्यम से राज्य सरकार के प्रयासों को एक रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो आम लोगों के लिए जानकारीपरक के साथ प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uniform Civil Code: उत्तराखंड में विवाह पंजीकरण को लेकर बढ़ी जागरूकता, हुई 24 गुना की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने कहा, सूचना विभाग ने सरकार व जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाई है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की है कि भविष्य में भी सूचना विभाग नवीन तकनीकों, रचनात्मक सोच व नवाचार के साथ जनहितकारी सूचनाओं का व्यापक प्रसार करता रहेगा, जिससे सरकार की योजनाओं व नीतियों की सही जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।
इस मौके पर अपर सचिव सूचना बंशीधर तिवारी, उपनिदेशक सूचना मनोज श्रीवास्तव व उत्तराखंड मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह मौजूद रहे।