Delhi Air Pollution:तेज हवाओं ने धोया प्रदूषण... खराब श्रेणी में पहुंची फिजा, बुधवार को फिर बढ़ सकता है Aqi - Strong Winds Washed Away Pollution In Delhi Air Reaches Poor Category

Delhi Air Pollution:तेज हवाओं ने धोया प्रदूषण... खराब श्रेणी में पहुंची फिजा, बुधवार को फिर बढ़ सकता है Aqi - Strong Winds Washed Away Pollution In Delhi Air Reaches Poor Category

विस्तार Follow Us

राजधानी में तेज हवाओं की गति ने प्रदूषण को धो दिया है। ऐसे में रविवार को फिजा खराब श्रेणी में पहुंच गई है, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 55 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में गाजियाबाद की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 283 दर्ज किया गया, यह हवा की खराब श्रेणी है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में 278, नोएडा में 260 और गुरुग्राम में 280 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 246 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 13.77 फीसदी रहा। इसके अलावा पेरिफेरल उद्योग से 10.92, आवासीय इलाकों से 3.36, निर्माण गतिविधियों से 1.80 और कूड़ा जलाने की 1.24 फीसदी की भागीदारी रही। सीपीसीबी के अनुसार, रविवार को हवा पश्चिम दिशा से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं, अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 850 मीटर रही। 

विज्ञापन विज्ञापन

बुधवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका
इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 4500 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, शाम छह बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 203 और पीएम2.5 की मात्रा 119.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने की आशंका है। इसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सिर दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

View Original Source