Delhi Crime:पुरानी रंजिश में की गई हत्या के आरोप में तीन भाई गिरफ्तार, चाकू से वार कर ली थी युवक की जान - Three Brothers Arrested For The Murder Of A Young Man In Narela Industrial Area

Delhi Crime:पुरानी रंजिश में की गई हत्या के आरोप में तीन भाई गिरफ्तार, चाकू से वार कर ली थी युवक की जान - Three Brothers Arrested For The Murder Of A Young Man In Narela Industrial Area

विस्तार Follow Us

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में तीन भाइयों मनीष, राजेश उर्फ हड्डी और राजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से पिछले साल सितंबर से फरार थे। दिल्ली की एक अदालत ने पहले ही उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए थे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार अकबर नामक व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया था। उसने आरोप लगाया था कि आरोपी ने पहले हुए झगड़े को लेकर उसे और उसके भाई राजा को धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन मनीष ने अपने भाइयों राजेश और राजा तथा उनके साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता व अन्य लोगों पर सुनियोजित हमला किया। हमले के दौरान शिकायतकर्ता के करीबी दोस्त बादशाह को कई बार चाकू मारा गया, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा। विज्ञापन विज्ञापन

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को ऐसी सूचनाएं मिली थी कि आरोपी बिहार के बेगुसराय जिले में छिपे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि एसीपी उमेश बर्थवाल व इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने आठ जनवरी को तीनों आरोपियों को बेगुसराय से ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि लंबी पूछताछ के दौरान तीनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता कथित तौर पर स्वीकार कर ली। पुलिस ने बताया कि मनीष चोरी, शस्त्र अधिनियम के तहत अपराध और हत्या के प्रयास सहित 35 से अधिक आपराधिक मामलों में संलिप्त है। राजा के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं, जबकि राजेश उर्फ हड्डी भी कथित तौर पर कई गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।

View Original Source