Delhi Crime:पति की हत्या की मुख्य गवाह महिला को मार डाला, घर के बाहर बदमाशों ने मारी गोली - Woman Who Was The Main Witness In Her Husband's Murder Was Shot Dead

Delhi Crime:पति की हत्या की मुख्य गवाह महिला को मार डाला, घर के बाहर बदमाशों ने मारी गोली - Woman Who Was The Main Witness In Her Husband's Murder Was Shot Dead

विस्तार Follow Us

शालीमार बाग इलाके में शनिवार सुबह 11 बजे पति की हत्या की मुख्य गवाह आज महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। महिला की शिनाख्त रचना यादव के रूप में हुई है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

बदमाशों ने घर के बाहर महिला को गोली मारकर भाग गए। आस पास के लोगों ने घायल महिला को पास के अस्पताल में ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के पति विजेंद्र यादव की बदमाशों ने तीन साल पहले हत्या कर दी थी। उनकी प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या की गई थी। इस मामले में कुछ हमलावर अभी फरार थे। फरार बदमाशों पर हत्या का शक है। शालीमार बाग थाना पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source