Delhi:'आतिशी कहां हैं?', दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने 'लापता' पोस्टर दिखाकर किया हमला, केजरीवाल को भी घेरा - Delhi Minister Kapil Mishra Attacked Atishi By Displaying Missing Posters

Delhi:'आतिशी कहां हैं?', दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने 'लापता' पोस्टर दिखाकर किया हमला, केजरीवाल को भी घेरा - Delhi Minister Kapil Mishra Attacked Atishi By Displaying Missing Posters

विस्तार Follow Us

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में गुरु तेग बहादुर के बलिदान के 350 साल पूरे होने पर हुई बहस के दौरान 'अपमानजनक शब्दों' का इस्तेमाल किया गया, जिसे उन्होंने 'पाप' करार दिया। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

उन्होंने दावा किया कि इस घटना के बाद से आतिशी गायब हैं और उन्हें सामने न आने का आदेश दिया गया है। कपिल मिश्रा ने यह भी कहा कि इस 'पाप' को छिपाने के लिए अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में भागीदार न बनने की अपील की। विज्ञापन विज्ञापन

'आतिशी कहां हैं?', कपिल मिश्रा ने जारी किया पोस्टर
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, '6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में एक पाप हुआ, जब विपक्ष के नेता ने गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के 350 साल पूरे होने पर बहस के दौरान अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उस दिन से आतिशी गायब हैं, उन्हें मीडिया के सामने न आने का आदेश दिया गया है। इस पाप को छिपाने के लिए, अरविंद केजरीवाल के आदेश पर, पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के सिस्टम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं भगवंत मान जी से कहना चाहता हूं, इस पाप में भागीदार न बनें। जिस तरह से आतिशी इसके बाद गायब हो गई हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने जो किया वह जानबूझकर किया था। हम इस मुद्दे पर चुप नहीं रहेंगे। अरविंद केजरीवाल को इस मामले पर आतिशी से माफी मंगवानी चाहिए थी। मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि वह मीडिया के सामने आएं।' प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल मिश्रा ने एक फोटो दिखाया, जिसमें 'लापता' लिखा हुआ था और सवाल किया गया था 'आतिशी मार्लेना कहां हैं?' 

पंजाब पुलिस ने दिल्ली विधानसभा से जवाब के लिए मांगा समय
उधर, दिल्ली विधानसभा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी के कथित तौर पर छेड़छाड़ किए गए वीडियो को प्रसारित करने के आरोप में दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस पर जवाब देने के लिए इन अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है।

View Original Source