Delhi Fsl Vacancy 2026:फोरेंसिक साइंस में ऑफिसर-असिस्टेंट भर्ती, अंतिम तिथि बेहद नजदीक; फटाफट करें आवेदन - Delhi Fsl Recruitment 2026 Notification Released For 45 Contractual Posts
विस्तार Follow Us
Delhi FSL Jobs 2026: दिल्ली सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत आने वाली फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) ने वर्ष 2026 के लिए नई भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर और जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट के कुल 45 पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 को शाम 5:00 बजे तक एफएसएल रोहिणी स्थित कार्यालय के प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से या पंजीकृत/स्पीड पोस्ट द्वारा अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कौन कर सकता है आवेदन?
जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जैवविज्ञान) पद के लिए उम्मीदवार के पास प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्मजीव विज्ञान या फोरेंसिक विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने जैव प्रौद्योगिकी में बीई या बीटेक किया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए किसी भी तरह का अनुभव जरूरी नहीं है, इसलिए नए उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार का रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान या जीव विज्ञान जैसे संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में कम से कम 3 साल का रिसर्च या जांच से जुड़ा अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव इस पद पर काम करने के लिए जरूरी माना गया है।
विज्ञापन विज्ञापन
कैसे होगा चयन?
दिल्ली एफएसएल भर्ती 2026 के तहत उम्मीदवारों का चयन एक तय प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। सबसे पहले प्राप्त आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी, जिसमें उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता और जरूरी दस्तावेज देखे जाएंगे। इसके बाद योग्यता और अनुभव के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एफएसएल रोहिणी में व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के समय उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अंत में चयन उम्मीदवार की चिकित्सकीय फिटनेस पूरा होने के बाद ही किया जाएगा।
कब होगा वॉक-इन इंटरव्यू?
दिल्ली एफएसएल भर्ती 2026 के लिए चुने गए उम्मीदवारों का वॉक-इन इंटरव्यू एफएसएल, रोहिणी, दिल्ली में होगा। उम्मीदवारों को अपने तय इंटरव्यू वाले दिन सुबह 9:30 बजे तक पहुंच जाना होगा। 28 जनवरी 2026 को जेएसए के रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और साइबर फोरेंसिक विभाग तथा जेएसओ के रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान विभाग के इंटरव्यू होंगे। वहीं 29 जनवरी 2026 को बैलिस्टिक्स, भौतिकी विभाग, जेएसओ के बैलिस्टिक्स और भौतिकी विभाग के इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
इतना मिलेगा वेतन
इस भर्ती में चयन होने पर जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए) को हर महीने 42,632 रुपये का तय वेतन मिलेगा। जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (जेएसओ) को मौजूदा संविदा नियमों के अनुसार वेतन दिया जाएगा, जो पहले लगभग 68,697 रुपये प्रति माह था।