Delhi-haridwar Highway Wrapped In A White Blanket Of Fog - Roorkee News - Roorkee News:कोहरे की सफेद चादर में लिपटा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे

Delhi-haridwar Highway Wrapped In A White Blanket Of Fog - Roorkee News - Roorkee News:कोहरे की सफेद चादर में लिपटा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे

नारसन। कड़ाके की ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पूरी तरह से सफेद कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया। विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण हाईवे पर सफर करने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार देर रात से ही कोहरे का प्रकोप देखने को मिला। हाईवे पर कुछ मीटर की दूरी भी दिखाई नहीं दे रही थी। हरिद्वार से दिल्ली जाने और लौटने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी नजर आई। भारी वाहनों के साथ-साथ निजी गाड़ियां भी हेडलाइट्स और इंडिकेटर जलाकर रेंगती हुई नजर आईं। रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी। कोहरे के कारण कई बसें और निजी वाहन अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चले। कोहरे के साथ-साथ चल रही सर्द हवाओं ने ठिठुरन को और बढ़ा दिया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source