Delhi:'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना लापता?', मंत्री कपिल मिश्रा ने लगाए गंभीर आरोप - Is Former Delhi Chief Minister Atishi Marlena Missing Kapil Mishra Makes Serious Allegations
विस्तार Follow Us
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मारलेना के द्वारा कथित तौर पर सिख धर्मगुरु का अपमान किए जाने का मामला गरमाता जा रहा है। दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया है कि आतिशी मारलेना गायब हो गई हैं। वे दिल्ली विधानसभा में उपस्थित होकर अपना पक्ष भी नहीं रख रही हैं। वे मीडिया में आकर भी अपना पक्ष नहीं रख रही हैं। उन्होंने कहा कि, उलटे आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य पंजाब में केस दर्ज कराकर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दिल्ली सरकार में वरिष्ठ मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि 6 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मारलेना ने सिख गुरुओं का अपमान किया। उन्होंने कहा कि आज तक देश की किसी भी विधानसभा में इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी नहीं की गई। उनका आरोप है कि एक सोची-समझी साजिश के अंतर्गत जानबूझकर सिख गुरुओं का अपमान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आप का आरोप
इसके पूर्व, इस घटनाक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी मारलेना के वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि आतिशी मारलेना के वीडियो से किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है, या नहीं। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को फर्जी और एडिटेड बताकर आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मारलेना को बदनाम करने और भाजपा पर इस विषय में सियासत करने का आरोप लगाया है।
राजनीति में न पड़े पंजाब पुलिस- भाजपा
इसी बीच इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ मंत्री कपिल मिश्रा पर पंजाब में एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस एफआईआर में कपिल मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल से जारी किए गए आतिशी मारलेना के वीडियो को फर्जी बताया गया है। पंजाब पुलिस ने इस वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराने का दावा कर उसे फर्जी भी करार दे दिया है। भाजपा का आरोप है कि आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार की ताकत का दुरुपयोग कर मामले को बिगाड़ने का काम कर रही है। भाजपा ने पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों से राजनीतिक विवाद में पार्टी न बनने की अपील की है।