Delhi Murder:शराब के नशे में हुई कहासुनी में युवक की निर्मम हत्या, आरोपी दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार - A Young Man Was Brutally Murdered In The Geeta Colony Police Station Area; The Accused Has Been Arrested
गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात को एक व्यक्ति की सिर पर लकड़ी के डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना उस समय हुई जब दोनों दोस्त शराब पी रहे थे और उनके बीच कहासुनी हो गई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शनिवार की रात करीब 9:49 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि गीता कॉलोनी के पास महिला कॉलोनी, गांधी नगर में सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि एसकेवी नंबर 1 स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास एक व्यक्ति मृत पड़ा था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और आसपास खून फैला हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीसीआर कॉलर अखिलेश ने मृतक की पहचान 36 वर्षीय धनुआ के रूप में की, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था। वह दिल्ली में मटका बनाने का काम करता था और रिक्शा भी चलाता था। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्त बंटी के साथ शराब पी रहा था, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बंटी ने पास पड़ी लकड़ी की डंडे से धनुआ के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया। इससे धनुआ जमीन पर गिर पड़ा और उसके मुंह से खून बहने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।