Delhi Pollution:दिल्लीवासियों को प्रदूषण से हल्की राहत, खराब श्रेणी में बरकरार फिजा, जानें आज कितना एक्यूआई - Delhi Residents Get Some Relief From Pollution, Air Remains In Poor Category
विस्तार Follow Us
राजधानी में चली तेज हवाओं के बीच रविवार को वायु प्रदूषण में कमी आई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 291 दर्ज किया गया। यह हवा की खराब श्रेणी है। इसमें शनिवार की तुलना में 55 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। आज भी हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 293 दर्ज किया गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि बुधवार को हवा की गति धीमी होने से जहरीली हवा फिर सितम ढाएगी। राजधानी के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई की स्थिति पर नजर डालें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अलीपुर में 263, आनंद विहार में 329, अशोक विहार में 302, आया नगर में 239, बवाना में 310, बुराड़ी में 245, और चांदनी चौक इलाके में 336 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, डीटीयू इलाके में 339, द्वारका सेक्टर-8 में 324, आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में 221, आईटीओ में 296, जहांगीरपुरी में 327, लोधी रोड में 248, मुंडका में 339, नजफगढ़ में 257, नरेला में 270, पंजाबी बाग में 311, आरकेपुरम में 329, रोहिणी में 308, सोनिया विहार में 304, विवेक विहार में 311, और वजीरपुर में 312 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
क्या दर्शाता है वायु गुणवत्ता सूचकांक
यदि हवा साफ है तो उसे इंडेक्स में 0 से 50 के बीच दर्शाया जाता है। वायु गुणवत्ता के संतोषजनक होने की स्थिति तब होती है जब सूचकांक 51 से 100 के बीच होती है। 101-200 का मतलब वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का है, जबकि 201 से 300 की बीच की स्थिति वायु गुणवत्ता की खराब और 301 से 400 के बीच का अर्थ वायु गुणवत्ता की बेहद खराब श्रेणी को दर्शाता है। 401 से 500 की श्रेणी में वायु की गुणवत्ता गंभीर बन जाती है। ऐसी स्थिति में इंसान की सेहत को नुकसान पहुंचता है। पहले से ही बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह जानलेवा है।