क्या आज ठंड का अहसास हुआ कम? मौसम आए बदलाव के बाद टूट गया इतने वर्षों का रिकॉर्ड - delhi record second warmest january day in 6 years temperature

क्या आज ठंड का अहसास हुआ कम? मौसम आए बदलाव के बाद टूट गया इतने वर्षों का रिकॉर्ड - delhi record second warmest january day in 6 years temperature
नई दिल्ली:

दिल्ली में कड़ाके की ठंड का सिलसिला जारी है। ऐसे में मौसम को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल 6 सालों में आज यानी सोमवार को जनवरी का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा। इससे पहले पिछले साल जनवरी में तापमान 27 डिग्री गया था। आज दिल्ली का तापमान 26.7 डिग्री तक रहा है। साल 2019 में यह 28 डिग्री दर्ज हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण ने बीते कई दिनों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद सहित पूरे एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। कई इलाकों में एक्यूआई 450 से ऊपर दर्ज किया गया, जबकि कुछ स्थानों पर यह 500 के करीब पहुंचता नजर आया।

आगे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और पहाड़ी इलाकों में मौसम बिगड़ने की आशंका है, जिससे लोगों को ठंड और बारिश दोनों का सामना करना पड़ेगा।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत में मौसम का रुख बदलने वाला है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार और पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसमी बदलाव से लोगों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ-साथ बारिश की दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

View Original Source