अंसार गजवत उल हिंद क्या है? दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़े तार, भारत के लिए क्या है विचार - delhi red fort blast linking to ansar ghazwat ul hind what it mean for india

अंसार गजवत उल हिंद क्या है? दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़े तार, भारत के लिए क्या है विचार - delhi red fort blast linking to ansar ghazwat ul hind what it mean for india
नई दिल्ली:

दिल्ली में लाल किले के पास पिछले साल 10 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में 'अंसार गजवत उल हिंद' विचारधारा से जुड़े साजिशकर्ताओं की करतूतें सामने आ रही है। इस आत्मघाती हमले की जांच कर रही एनआईए का मानना है कि यह धमाका एक बड़ी साजिश का हिस्सा था, जिसके पीछे आतंकवादी नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने और भारत में इस्लामी कट्टरपंथ को नए सिरे से हवा देना है। 'अंसार गजवत उल हिंद' की विचारधारा पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से काफी अलग है और इसके इरादे बहुत ही ज्यादा खौफनाक हैं।

दिल्ली ब्लास्ट और अंसार गजवत उल हिंद

सीएनएन-न्यूज18 ने जांच से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर रिपोर्ट दी है कि सुसाइड बॉम्बर उमर नबी और उसके साथियों ने अपनी आपराधिक साजिश को अंजाम देने के लिए पूरी रणनीति के साथ हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक जुटाए थे। उमर नबी समेत धमाके से जुड़े आरोपियों का मकसद 'अंसार गजवत उल हिंद' की विचारधारा को आगे बढ़ाना था।

संगठित टेरर मॉड्यूल सक्रिय करने की साजिश

लाल किला धमाके से संगठित टेरर मॉड्यूल के फिर से सक्रिय होने को लेकर चिंता बढ़ गई है; और इस हमले के लिए उन्होंने जिस तरह से फिजिकल और डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल किया है, वह काफी ज्यादा चिंताजनक हैं। इस धमाके की जांच नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) कर रही है, जिसके सामने साजिश की जो परतें खुल रही हैं वह भयानक तरह के हैं।

अंसार गजवत उल हिंद के विचार क्या है?

अंसार गजवत उल हिंद एक मुस्लिम आतंकी संगठन है, जिसकी विचारधारा 'सलाफी-जिहाद' पर टिकी है। दुनिया को लेकर इसकी सोच अल-कायदा से मिलते हैं। सलाफी-जिहाद का विचार इस आधार पर काम करता है कि इस्लाम का पालन उसी अनुरूप हो, जिस तरह से इसकी शुरुआत हुई थी। समाज शरिया के आधार पर चले और इस लक्ष्य का पालन कराने के लिए सशस्त्र जिहाद जायज है।

अल-कायदा से एजीयूएच का कैसा तालमेल

अंसार गजवत उल हिंद विश्व में उसी तरह की जिहाद की बात करता है, जो अल-कायदा का आधार रहा है। यह राष्ट्रवाद या स्थानीय राजनीति तक सीमित नहीं है। यह न तो लोकतंत्र को मानता है और न ही सेक्युलरिज्म को। यही नहीं अगर देश मुस्लिम राष्ट्र नहीं है, तो यह विचारधारा उसे भी खारिज करती है।

भारत में अंसार गजवत उल हिंद का मंसूबा

अंसार गजवत उल हिंद का कश्मीर को लेकर विचार अन्य पाकिस्तान परस्त संगठनों से अलग है। यह कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करने या आजादी मात्र की वकालत नहीं करता। बल्कि, इसका लक्ष्य कश्मीर में इस्लामिक कानून लागू करवाना है। अंसार गजवत उल हिंद भारत को अवैध मानता है और धर्मनिरपेक्षता को इस्लाम से उलट।

पूछताछ के दौरान इस केस में गिरफ्तार आरोपियों ने कई और नामों के खुलासा किए हैं, जो इस साजिश से जुड़े हो सकते हैं। इन आरोपियों के पास से जो चीजें बरामद हुई हैं, उनकी पड़ताल जारी है, ताकि फंडिंग और ऑपरेशनल कमांड स्ट्रक्चर के तार जोड़े जा सकें। जिन चीजों की जांच जारी है, उनमें डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज, बातचीत और संवाद के रिकॉर्ड शामिल हैं।

View Original Source