दिल्ली की हवा में सुधार नहीं:बेहद खराब श्रेणी में फिजा बरकरार... एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई सबसे खराब - Delhi S Air Quality Remains In Very Poor Category
विस्तार Follow Us
राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति सुस्त पड़ने के चलते फिजा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है। ऐसे में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। इसमें मंगलवार की तुलना में 7 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। यहां एक्यूआई 357 दर्ज किया गया, यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। वहीं, नोएडा में 338, गुरुग्राम में 279 और गाजियाबाद में 342 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा, फरीदाबाद की हवा सबसे साफ रही। यहां सूचकांक 241 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 12.99 फीसदी रहा। इसके अलावा पेरिफेरल उद्योग से 10.71, आवासीय इलाकों से 3.16, निर्माण गतिविधियों से 1.64 और कूड़ा जलाने की 1.37 फीसदी की भागीदारी रही। सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को हवा पश्चिम दिशा से 15 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली।
विज्ञापन विज्ञापन
अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 850 मीटर रही। इसके अलावा, वेंटिलेशन इंडेक्स 4500 मीटर प्रति वर्ग सेकंड रहा। दूसरी ओर, दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 279.1 और पीएम2.5 की मात्रा 168 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रहेगी।