Delhi:सीएम ने राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- छात्रों का अनुशासन...पथ पर ले जाएगा - The Chief Minister Inaugurated The National School Band Competition In Delhi

Delhi:सीएम ने राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, बोलीं- छात्रों का अनुशासन...पथ पर ले जाएगा - The Chief Minister Inaugurated The National School Band Competition In Delhi

विस्तार Follow Us

विद्यार्थियों का अनुशासन और समर्पण राष्ट्र को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा के साथ-साथ खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी महत्व दे रही है। यह बातें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कही।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सोमवार को छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता उत्तरी जोन 2025-26 के समारोह में शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि बैंड प्रतियोगिता जैसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुशासन, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल को मजबूत करते हैं। पहली बार दिल्ली राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता नॉर्थ जोन की मेजबानी कर रही है। विज्ञापन विज्ञापन

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत को यह विश्वास दिया था कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की शक्ति है। बैंड केवल गीत-संगीत या लय का परिचय नहीं है, बल्कि यह अनुशासन और आत्म-नियंत्रण का सशक्त प्रतीक भी है।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में 1000 हजार छात्र भाग ले रहे हैं
राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा मंत्रालय रक्षा मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इसका संचालन दिल्ली सरकार का शिक्षा एवं खेल निदेशालय विभाग कर रहा है। दो दिवसीय(12-13 जनवरी) में उत्तर भारत के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, दिल्ली उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश से 100 विद्यार्थियों का दल दिल्ली पहुंचा है।

छात्रवृत्ति देना छात्रों के भविष्य में दिल्ली सरकार का निवेश: रेखा गुप्ता
 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देना उनके उज्ज्वल भविष्य में दिल्ली सरकार का निवेश है। सीएम ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सोमवार को त्यागराज स्टेडियम में ‘दिल्ली उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सहायता योजना’ के तहत छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत 1709 विद्यार्थियों को कुल 25.25 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति वितरित की। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप वितरण युवाओं के भविष्य को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। रेखा गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023-24 और 2024-25 के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों के बैंक खातों में सीधे 25.25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान लंबित पड़ी करीब 19 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि हमारी सरकार ने जारी की है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब युवा आगे बढ़ेंगे, तभी देश आगे बढ़ेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि नरेला एजुकेशन सिटी का बजट 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1300 करोड़ रुपये किया गया है। यहां 160 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का साझा विश्वविद्यालय कैंपस, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी और आईसीटी लैब विकसित की जाएंगी।

View Original Source