Demand From Cm To Take Action Against Overloaded Vehicles - Meerut News
फलावदा। कस्बे के लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीएम को भेजे पत्र में बताया कि गन्ने के ओवरलोड वाहनों से आए दिन नगर में बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। ओवरलोड ट्रक कस्बे के खतौली-मंदवाड़ी मार्ग, गांव गुडंब, गांव बातनौर में शुगर मिल के गन्ना सेंटर से ट्रकों में ओवरलोड गन्ना भरकर कस्बे के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्गों पर चलते हैं। जिससे कस्बे में लोगों के मकानों व मुख्य मार्ग पर लगे बिजली के खंभों में टक्कर मारकर तोड़ रहे हैं। विद्युत लाइन भी टूटकर तारों में आग लग चुकी है। इससे लोगों के विद्युत उपकरण फुंक गए थे। कई लोग चपेट में आकर घायल भी हुए थे। गन्ने के ओवरलोड वाहनों से कस्बे के सभी मुख्य मार्ग टूटकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई बार पुराने बस स्टैंड से लेकर अटल चौक तक डिवाइडर रोड पर लगी हुई हाई मास्ट स्ट्रीट लाइटों के खंभे तोड़ दिए हैं। इस संबंध में कस्बे के लोग थाना, नगर पंचायत और तहसील दिवस में कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर समस्या के निस्तारण की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने व कस्बे से बाहर बाईपास बनाए जाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष भोपाल चौधरी और भाजपा नेता सदस्य मुकेश सैनी व अन्य लोग शामिल हैं।