Dev Raj Patiala Became The District President Of Him-anchal Pensioners Association - Hamirpur (himachal) News - Hamirpur (himachal) News:देव राज पटियाल बने हिम-आंचल पेंशनर्स संघ के जिला प्रधान

Dev Raj Patiala Became The District President Of Him-anchal Pensioners Association - Hamirpur (himachal) News - Hamirpur (himachal) News:देव राज पटियाल बने हिम-आंचल पेंशनर्स संघ के जिला प्रधान

संघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा अपनी मांगों और समस्याओं का ज्ञापन और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

संवाद न्यूज एजेंसी

हमीरपुर। हिम-आंचल पेंशनर्स संघ की जिला इकाई की बैठक सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष केसी गौतम की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में हुई। बैठक का संचालन महासचिव शंभू राम जसवाल ने किया। केसी गौतम ने कहा कि पेंशनरों की लंबित मांगों के बारे में संघ का प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री से भी मिला है।
मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 70-75 आयु वर्ग के पेंशनरों को बकाया राशि का भुगतान पूरा कर दिया जाएगा और नये वित्तीय वर्ष में पेंशनरों की सभी मांगों को पूरा करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 मार्च को संघ के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है। बैठक में जिला प्रधान और महासचिव पद पर नए पदाधिकारियों के चयन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। विज्ञापन विज्ञापन


मुख्य संरक्षक योग राज शर्मा ने प्रदेश पदाधिकारियों को जिले के पदों से भारमुक्त करने के लिए पदों पर चयन का प्रस्ताव रखा। हाउस की सर्वसहमति से देवराज पटियाल को निर्विरोध जिला प्रधान और तोता राम जंजुआ को जिला महासचिव चुना गया। चयन पर उपस्थित सदस्यों ने गर्मजोशी से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया। बैठक में सालीग्राम ठाकुर, वेद प्रकाश पाठक, दीप चंद, रोशन पटियाल, चत्तर सिंह, कर्म चंद कानूनगो आदि उपस्थित रहे।

View Original Source