Devi Chitralekha In Floral Suit And Shawl,जया किशोरी से 1 साल छोटी शादीशुदा कथावाचक हैं बेहद सुंदर, सूट के साथ शॉल ओढ़कर देवी चित्रलेखा ने दिखाई सादगी - famous kathavachak devi chitralekha beautiful photos in floral suit and shawl grabs attention on internet - Fashion News

Devi Chitralekha In Floral Suit And Shawl,जया किशोरी से 1 साल छोटी शादीशुदा कथावाचक हैं बेहद सुंदर, सूट के साथ शॉल ओढ़कर देवी चित्रलेखा ने दिखाई सादगी - famous kathavachak devi chitralekha beautiful photos in floral suit and shawl grabs attention on internet  - Fashion News

जया किशोरी की तरह देवी चित्रलेखा भी अपनी कथाओं में प्रभु का नाम जपती हैं। आज उनका हैप्पी वाला बर्थडे है तो नयी तस्वीरें इंटरनेट छा गई हैं। देवी चित्रलेखा शादीशुदा हैं और 29 साल की हो गई हैं। उनकी कथाओं के साथ-साथ सादगी वाले अंदाज की भी खूब चर्चा होती है। चित्रलेखा को जब भी देखा जाता है वो देसी पहनावे में ही सुंदरता दिखाती हैं।


जया किशोरी से कथावाचक चित्रलेखा इसलिए अलग हैं क्योंकि उनको अक्सर सफेद रंग के सादे सूटों में ही देखा जाता है। लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा नहीं किया। वो भी जया की तरह फ्लोरल सूट पहनी दिखीं और बेहद सुंदर नजर आईं। चित्रलेखा का सूट इस बार अलग जरूर है, लेकिन उन्होंने हमेशा की तरह सादगी नहीं छोड़ी। तभी जो भी इंस्टाग्राम पर कथावाचक की फोटो देख रहा है वो उनकी तारीफ कर रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@chitralekhaji, iamjayakishori)

29 साल की कथावाचक पढ़ाती हैं सादगी का पाठ

29 साल की कथावाचक पढ़ाती हैं सादगी का पाठ

आज के जमाने में हर कोई फैशन और स्टाइल दिखाना चाहता है, लेकिन देवी चित्रलेखा सबको सादगी का पाठ बार-बार पढ़ा देती हैं। वो अपने पहनावे से दिखा देती हैं कि सादगी से ज्यादा सुंदर कुछ भी नहीं है। सूट, सलवार, दुपट्टे, स्वेटर और शॉल ओढ़कर वो अपने लुक को कंप्लीट बनाती हैं। इस बार उन्होंने सफेद की जगह कलरफुल सूट पहना, लेकिन ये सूट भी पहले की तरह एकदम सादा दिख रहा है।

लाल रंग का घेरेदार कुर्ता पहन दिखाई सुंदरता

लाल रंग का घेरेदार कुर्ता पहन दिखाई सुंदरता

दिखावे से एकदम दूर रहने वाली चित्रलेखा फोटो में रेड कलर का घेरेदार सूट पहनी दिख रही हैं, जो कि कॉटन के कपड़े से बना है। उनके सूट की राउंड नेकलाइन और लंबी बाजू हैं। साथ में कुर्ते पर बने बेलों और फूलों वाले डिजाइन अलग रंग के होने की वजह से लुक की खूबसूरती को निखारते दिख रहे हैं। किसी भी तरह के धागे और सितारे वाला काम चित्रलेखा के सूट पर नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी वो बेस्ट नजर आईं।

ठंड से बचने का दिखाया तरीका

ठंड से बचने का दिखाया तरीका

महिलाएं अक्सर अपने गर्मियों के सूटों को ठंड में पहनना बंद कर देती हैं। उनको लगता है कि सूट का कपड़ा पतला होने की वजह से ठंड लगेगी। लेकिन देवी चित्रलेखा ने दिखाया दिया कि लेयरिंग अगर ठीक से की जाए तो सूट पहनने के बाद ठंड नहीं लगती। कथावाचक ने वाइट और लाइट ब्लू टोन वाली स्वेटर सूट के ऊपर पहनी हुई है। आप चाहें तो सूट के नीचे थर्मल और ऊपर जैकेट, कोट भी ट्राई कर सकती हैं।

जितनी सादी शॉल, उतनी ज्यादा खूबसूरती

जितनी सादी शॉल, उतनी ज्यादा खूबसूरती

सूट की तरह कथावाचक चित्रलेखा ने शॉल भी एकदम सादी- सी ओढ़ी है। उन्होंने वाइट कलर की शॉल ओढ़ी है, जिसपर फूलों और बेलों वाले हल्के-हल्के डिजाइन बने हैं। यह शॉल उनके लुक को इसलिए बेहद सुंदर बना रही हैं क्योंकि सूट की टोन डार्क है। आप भी अपने सूट और शॉल के कलर काम्बिनेशन का ध्यान रखेंगी तो सूट वाला लुक बेस्ट बन जाएगा।

गुलाबी शॉल ओढ़कर भी लगीं सुंदर

गुलाबी शॉल ओढ़कर भी लगीं सुंदर

वाइट शॉल के साथ-साथ देवी चित्रलेखा पिंक शॉल भी ओढ़ी नजर आईं। उन्होंने सूट को इस तरह पहना है कि सूट का डिजाइन तो नहीं दिखा। लेकिन शॉल ही अपने आप में लुक की ब्यूटी को एन्हांस कर रही हैं। इस शॉल पर अलग-अलग रंगों से पत्तियों, फूलों और बेलों वाले डिजाइन बनाए गए हैं। बता दें कि लुक को सुंदर बनाने के साथ शॉल ओढ़ने से शरीर को गर्माहट भी मिलती है।

जूलरी के नाम पर पहने सिर्फ इयररिंग्स

जूलरी के नाम पर पहने सिर्फ इयररिंग्स

जूलरी के नाम पर चित्रलेखा ने कानों में सिर्फ इयररिंग्स डाले, जो कि डायमंड से बने दिख रहे हैं। इन इयररिंग्स का फूलों वाला डिजाइन सुंदर नजर आया। साथ में कथावाचक के माथे पर लगा तिलक, मांग में भरा सिंदूर और जूड़े वाला हेयरस्टाइल भी परफेक्ट दिखा। वो अपनी हर कथा के दौरान इसी तरह का सादगी वाला रूप दिखाती हैं।



​देवी चित्रलेखा का पहनावा सबसे अलग जरूर है, लेकिन सादगी दिखाकर भी वो बाकी सबसे आगे निकल जाती हैं।

View Original Source