Dfgd - Noida News

Dfgd - Noida News

-ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

माई सिटी रिपोर्टर
ग्रेटर नोएडा। ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने महिला को बच्चों समेत घर से निकाल कर जंगल में छोड़ने वाले आरोपी पति समेत पांच ससुरालवालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव घरबरा निवासी पीड़ित पिता रविंद्र ने बेटी साक्षी का विवाह 17 जनवरी 2024 को हरियाणा के जनपद फरीदाबाद के तिगांव निवासी सुनील नागर के साथ किया था।
आरोप है कि बेटी के ससुराल पहुंचने पर पति समेत अन्य ससुरालवाले 50 लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि 22 नवंबर 2025 को पति व अन्य बेटी के साथ मारपीट कर बच्चे के साथ रात 11 बजे गांव के बाहर जंगल में छोड़ कर भाग गए। किसी तरह बेटी ने घर पहुंच आपबीती बताई। अब बेटी को ले जाने की बात कहने पर आरोपी गाली गलौज व धमकी दे रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी पति योगेंद्र नागर, ससुर सुनील नागर, सास सरोज, ननद सोनिका और देवर पवन के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद वर्मा ने मामले की जांच की जा रही है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source