Dfgfsd - Noida News
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
-दादरी कोतवाली क्षेत्र के विश्वेश्वरैया कॉलेज कॉलेज में बी फार्मा छात्रा से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला
-वायरल वीडियो के बाद कॉलेज गेट पर तीन घंटे चला था हंगामा, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
दादरी। जीटी रोड स्थित विश्वेश्वरैया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में छात्रा के साथ छेड़छाड़, मारपीट और अभद्रता के मामले में गिरफ्तार प्रधानाचार्य प्रदीप को कोर्ट से जमानत मिल गई। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने कॉलेज व अन्य स्थानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला है।
एक छात्रा ने रोते हुए वीडियो वायरल कर आरोप लगाया कि बीते सोमवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य प्रदीप और फैकल्टी सदस्य ललित राणा ने उसे और एक साथी छात्र के साथ मारपीट की। छात्रा के मुताबिक दोनों ने उसके साथ बदतमीजी की थी। गलत तरीके से छुआ और धक्का देकर गिरा दिया था। जब उसका साथी बीच-बचाव के लिए आगे आया तो उसे भी पीटा गया था। वीडियो में छात्रा ने कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है। वीडियो वायरल होते ही दादरी कोतवाली पुलिस हरकत में आई। पीड़ित छात्रा के साथी मिनहाज शेख की तहरीर पर प्रधानाचार्य प्रदीप और शिक्षक ललित राणा के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को कोर्ट से प्रधानाचार्य को जमानत मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वायरल वीडियो के बाद सैंकड़ों छात्र-छात्राएं आक्रोशित : सपा छात्रसभा के नेता मोहित नागर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ छात्र कॉलेज के मुख्य गेट पर जमा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि कॉलेज में लंबे समय से छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं। प्रबंधन ने गंभीरता से कार्रवाई नहीं की। इस बार मामला सार्वजनिक होने पर वे चुप नहीं बैठेंगे। करीब तीन घंटे तक कॉलेज गेट पर नारेबाजी और प्रदर्शन चलता रहा था।
आरोपी शिक्षक की तलाश जारी : एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी शिक्षक की तलाश जारी है। फिलहाल, प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी के बाद कॉलेज परिसर में पुलिस तैनात है।
सीसीटीवी के जरिए मामले की होगी जांच :
छात्रों ने मांग की है कि पीड़िता को सुरक्षा और काउंसलिंग की व्यवस्था दी जाए। सभी आरोपियों को तत्काल निलंबित कर जेल भेजा जाए। पीड़िता विश्वेश्वरैया कॉलेज में बी फार्मा की छात्रा है। परीक्षा के दौरान हुए कथित घटनाक्रम से वह मानसिक रूप से बेहद आहत है। वहीं पुलिस ने छात्रा और उसके साथी के बयान दर्ज कर लिए हैं। मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। जिससे मारपीट और चोटों के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा सकें।
पूर्व में भी विवादों में रहा है कॉलेज : विश्वेश्वरैया कॉलेज को लेकर छात्रों की नाराजगी पहले से ही चली आ रही है। बी-फार्मा पाठ्यक्रम की संबद्धता और परीक्षा परिणामों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि सत्र 2023-24 में कॉलेज ने बड़ी संख्या में दाखिले किए। जबकि विश्वविद्यालय से समय पर संबद्धता नहीं मिली। छात्रों के सेमेस्टर परिणाम भी घोषित नहीं हो सके और उनका भविष्य अधर में लटक गया।