पोंगल पर मिला धनुष के फैंस को तोहफा, अगली फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज; मेकर्स ने शेयर किया टाइटल - Dhanush Upcoming Movie Kara With Director Vignesh Raja Title Unveil
विस्तार Follow Us
धनुष की अगली फिल्म को लेकर अटकलें थीं, इसका नाम ‘डी54’ हो सकता है। लेकिन गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म का टाइटल रिवील कर दिया है। फिल्म का पोस्टर रिलीज हुए टाइटल भी सामने आ चुका है। पोस्टर में धनुष का लुक भी काफी अलग नजर आ रहा है। फिल्म को डायरेक्टर विग्नेश राजा बना रहे हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है धनुष की फिल्म का नाम?
धनुष की फिल्म का पहला पोस्टर आज गुरुवार को सामने आया है। इसके साथ फिल्म का टाइटल लिखा है। धनुष की फिल्म का नाम ‘कारा’ होगा। पोस्टर में उनका लुक भी काफी अलग है, वह काफी इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। हाथ में हथियार है और चारों तरफ आग लगी है। इससे लगता है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
View this post on Instagram