Dhar News:हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर भाजपा विधायक से मांगे दो करोड़, महिला और पति के खिलाफ मामला दर्ज - Dhar News: Bjp Mla Threatened With Honeytrap For 2 Crore; Police File Case Against Woman And Her Husband

Dhar News:हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर भाजपा विधायक से मांगे दो करोड़, महिला और पति के खिलाफ मामला दर्ज - Dhar News: Bjp Mla Threatened With Honeytrap For 2 Crore; Police File Case Against Woman And Her Husband

विस्तार Follow Us

जिले की धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालूसिंह ठाकुर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। विधायक ठाकुर को कथित रूप से झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर से लेकर एसपी तक शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर नाराज वं परेशान विधायक ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पूरा घटनाक्रम मीडिया के सामने रखा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

विधायक के अनुसार ग्राम गवलियावाड़ी निवासी दीपिका ठाकुर, युवक आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है। आरोप है कि उनसे गाड़ी सहित कुल दो करोड़ रुपये की मांग की गई। विधायक ने बताया कि वे महिला को पहले से नहीं जानते थे। 23 दिसंबर को दीपिका ठाकुर धामनोद स्थित उनके स्थानीय कार्यालय पर मदद के लिए पहुंची लेकिन उस समय वे भोपाल में थे। विधायक के वापस न आने पर वह एक दिन कार्यालय में ही रुकी रही। विज्ञापन विज्ञापन

इसके बाद महिला ने विधायक को फोन कर बताया कि उसने भोपाल में किराये का मकान लिया है और सामान उठाना है। अगले दिन वह विधायक के भोपाल स्थित आवास पर पहुंच गई और 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मांगी। विधायक ने राशि देने से इंकार कर दिया, जिसके थोड़ी देर बाद महिला वहां से चली गई।

ये भी पढ़ें: ऑनर किलिंग या...: खेत ले जाकर पिता ने विवाहिता बेटी के सीने पर दाग दी गोली, मां ने पुलिस को दी हत्या की खबर

विधायक के अनुसार लगभग डेढ़ घंटे बाद महिला ने अपने साथी आसिफ अली के साथ मिलकर उन्हें फोन किया, गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपये की मांग दोहराई। इस पर विधायक कालूसिंह ठाकुर ने तत्काल इंदौर आईजी एवं धार एसपी मयंक अवस्थी को फोन कर सारी जानकारी दी और धार पहुंचकर कलेक्टर को लिखित शिकायत भी सौंपी। शिकायत में उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि उक्त युवक ने लव जिहाद के तहत हिंदू महिला से विवाह किया है और अब दोनों मिलकर उन्हें तथा क्षेत्र के अन्य लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं।

विधायक ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि वे पिछले 35 वर्षों से जनता के बीच निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं, ऐसे झूठे प्रकरणों ने उनकी छवि धूमिल की है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भी पूरे मामले से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही यह भी कहा कि संबंधित गिरोह के विरुद्ध कठोर कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई अन्य हिंदू लड़की या प्रतिष्ठित व्यक्ति उनके जाल में न फंसे।

एसडीओपी धरमपुरी मोनिका सिंह ने कहा कि विधायक कालूसिंह ठाकुर की ओर से शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ था, अलग-अलग नंबरों से दो आरोपियों का नाम सामने आया, जिसमें एक महिला और उसके पति आसिफ अली द्वारा ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था, शुरुआती जांच के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है, मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more reports in Hindi.

View Original Source