'धुरंधर' फेम सारा अर्जुन की तस्वीरों ने उड़ाया गर्दा, 'जमील जमाली' की बेटी को देख यह सब बोल गए लोग - dhurandhar actress sara arjun sets the internet on fire with sizzling photos netizens go breathless
Hindi NewsEntertainment PhotosDhurandhar Actress Sara Arjun Sets The Internet On Fire With Sizzling Photos Netizens Go Breathless'धुरंधर' फेम सारा अर्जुन की तस्वीरों ने उड़ाया गर्दा, 'जमील जमाली' की बेटी को देख यह सब बोल गए लोगCurated by: संगीता तोमर|नवभारतटाइम्स.कॉम•10 Jan 2026, 3:21 pm
'धुरंधर' जहां बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है, वहीं सारा अर्जुन इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। फिल्म में जमील जमाली की बेटी अलीना बनीं सारा अर्जुन ने अपनी नई तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। 20 साल की सारा की अदाएं देखिए और यूजर्स के कमेंट्स भी पढ़िए:
'धुरंधर' फेम सारा अर्जुन की तस्वीरों ने उड़ाया गर्दा, 'जमील जमाली' की बेटी को देख यह सब बोल गए लोग
एक तरफ 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है, और दूसरी ओर इंटरनेट पर सारा अर्जुन का। फिल्म में जमील जमाली की बेटी और हमजा की प्रेमिका बनीं सारा सोशल मीडिया पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं। सारा ने इन तस्वीरों से कहर बरपा दिया है। लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस में सारा अर्जुन अपनी कमरिया फ्लॉन्ट करते हुए पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों पर फैंस ने प्यार लुटाया तो वहीं यूजर्स के दिलों पर भी छुरियां चल गई हैं। वो क्या कुछ कह रहे हैं, यहां तस्वीरें देखिए और कमेंट्स पढ़िए: All Pics: Sara Arjun Instagram
20 साल की सारा अर्जुन का दुनियाभर में डंका
सारा अर्जुन 20 साल की हैं और बचपन से फिल्मों में काम कर रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सारा का खूब नाम है और अब 'धुरंधर' ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया है। 'धुरंधर' में हमजा की प्रेमिका अलीना के किरदार से उन्होंने सबका दिल जीत लिया।
सारा अर्जुन की तस्वीरों ने फैंस के दिलों पर चलाईं छुरियां
सारा अर्जुन ने 'धुरंधर' में तो अलीना बनकर लोगों के दिलों पर छुरियां चलाई हीं, और अब अपने सिजलिंग अवतार से उनके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
12 तस्वीरें और हर तस्वीर में सारा अर्जुन की कातिलाना अदा
सारा अर्जुन ने 12 तस्वीरें शेयर की हैं और तस्वीर में एकदम कातिलाना अदा है। किसी में वह शीशे में देखकर पोज दे रही हैं, तो कहीं फ्रूट खाती नजर आ रही हैं।
दिलों को छलनी कर गईं सारा अर्जुन
सारा अर्जुन ने बैकलेस है, जिसमें वह कातिलाना पोज दे रही हैं। उनकी अदाएं फैंस के दिलों को छलनी कर गईं और वो एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सारा अर्जुन को देख फैन बोला- आपको देख कविता भी जिंदा हो गई
एक फैन ने लिखा है, 'मेरी सारा पूरी दुनिया पर राज कर रही है।' एक का कमेंट है, 'इस तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है मानो कविता जीवंत हो उठी हो। जिस शालीनता से आप खुद को पेश करती हैं, उसे देखकर मेरा दिल भर आता है।'
'सारा अर्जुन को देख मेरे तो पसीने छूट गए'
एक फैन बोला, 'वाह क्या बात है। मेरे तो पसीने छूट गए।' एक बोला, 'स्वर्ग से उतरी हुई अप्सरा।' एक ने लिखा, 'तुमसे तो मेरी नजरें ही नहीं हट रहीं।'
सारा अर्जुन की 'धुरंधर' के लिए फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अर्जुन को 'धुरंधर' के लिए 1 करोड़ रुपये फीस मिली और फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए भी उन्हें अच्छी-खासी फीस मिलने वाली है।
सारा अर्जुन की इतने करोड़ की नेट वर्थ, बचपन से कर रहीं एक्टिंग
सारा अर्जुन मशहूर एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं। वह बचपन से फिल्में और विज्ञापनों में काम कर रही हैं। उनकी नेट वर्थ 10 करोड़ रुपये बताई जाती है।
'मस्ती 4' एक्ट्रेस ने सुनाई तेहरान की खौफनाक आपबीती, कपड़े देख सड़क से उठा ले गए लोग, जैसे-तैसे बचींअगली गैलरी