Diabetes:डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह - Frequent Urination In Diabetes Me Know Sugar Me Baar Baar Toilet Kyu Aata Hai

Diabetes:डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह - Frequent Urination In Diabetes Me Know Sugar Me Baar Baar Toilet Kyu Aata Hai

{"_id":"696604d8639e3f9d260d3de6","slug":"frequent-urination-in-diabetes-me-know-sugar-me-baar-baar-toilet-kyu-aata-hai-2026-01-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Diabetes: डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}} Diabetes: डायबिटीज में बार-बार पेशाब क्यों आता है? जान लीजिए इसके पीछे की असली वजह हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Tue, 13 Jan 2026 02:56 PM IST सार

शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसके लिए ज्यादा मात्रा में पेशाब बनता है। यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को दिन और रात दोनों समय बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।

विज्ञापन frequent urination in diabetes me know sugar me baar baar toilet kyu aata hai 1 of 3 डायबिटीज के कारण होने वाली दिक्कतें - फोटो : Freepik.com Reactions

Link Copied

ब्लड शुगर बढ़े रहने यानी डायबिटीज की समस्या दुनियाभर में तेजी से बढ़ती जा रही है। कुछ दशकों पहले तक ये बीमारी ज्यादातर उम्रदराज लोगों में होती थी, हालांकि अब कम उम्र वाले यहां तक कि बच्चे भी इसका शिकार होते जा रहे हैं। जिन लोगों को डायबिटीज है उनमें  शरीर के कई अंगों जैसे किडनी-लिवर, आंखों और तंत्रिकाओं के भी क्षति होने का खतरा रहता है।

loader

आंकड़े बताते हैं कि भारतीय आबादी में डायबिटीज की समस्या जिस गति से बढ़ती जा रही है, उसे देखते हुए भारत को 'डायबिटीज कैपिटल' कहा जाने लगा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, डायबिटीज के लक्षणों को लेकर सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देते रहना चाहिए। अगर समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए और इलाज शुरू हो जाए तो जटिलताओं से बचाव किया जा सकता है।

डायबिटीज रोगियों को बार-बार पेशाब आने की दिक्कत होती है, टाइप-1 और टाइप-2 दोनों तरह की डायबिटीज में ये समस्या देखी जाती है।  पर इसका कारण क्या है? आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं frequent urination in diabetes me know sugar me baar baar toilet kyu aata hai 2 of 3 डायबिटीज के कारण होने वाली समस्याएं - फोटो : Freepik.com

पहले डायबिटीज के लक्षणों को जान लीजिए?

जिन लोगों का शुगर लेवल, विशेषकर HBA1C लेवल अक्सर बढ़ा रहता है, उन्हें अलर्ट हो जाना चाहिए। इसके अलावा बार-बार प्यास लगना, थकान, वजन कम या ज्यादा होना और बार-बार पेशाब आना संकेत हो सकता है कि ये डायबिटीज हो सकता है।

इसके अलावा यदि आपके परिवार में किसी करीबी रिश्तेदार जैसे माता-पिता या भाई-बहन को डायबिटीज है तो पहले से ही सावधान हो जाइए और डॉक्टर की सलाह ले लें ताकि आप अपने जोखिमों को कम कर सकें।

विज्ञापन विज्ञापन frequent urination in diabetes me know sugar me baar baar toilet kyu aata hai 3 of 3 डायबिटीज का किडनी पर भी होता है असर - फोटो : Freepik.com डायबिटीज में बार-बार पेशाब आने की समस्या

डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आता रहता है, आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं? डायबिटीज की स्थिति में जब खून में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है, तो ये किडनी की क्षमता प्रभावित करने लगती है।  शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिसके लिए ज्यादा मात्रा में पेशाब बनता है।  यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों को दिन और रात दोनों समय बार-बार टॉयलेट जाना पड़ता है।  विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship updates in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source