Dispute Between Two Parties Over Car Parking, Cross Fir Against Four - Una News

Dispute Between Two Parties Over Car Parking, Cross Fir Against Four - Una News

इंदिरा मैदान के पास पालिका बाजार के बाहर हुई वारदात और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत इंदिरा मैदान के पास पालिका बाजार के बाहर कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद और मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर चार लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पालिका बाजार के पास देसी रसोई नाम से फूड कार्ट चलाने वालेविशाल भाटिया निवासी विकास नगर ने शिकायत में कहा कि सोमवार सुबह जब वह काम पर आए, तो उन्होंने दुकानदार अमित उर्फ बीनू से नो पार्किंग जोन से कारें हटाने का आग्रह किया। इसके बाद अमित के कर्मचारी बंटी और एक अन्य दुकानदार उनके साथ बहस करने लगे। थोड़ी ही देर बाद उनके पिता के साथ मेडिकल स्टोर के मालिक, अमित और उसका कर्मचारी बंटी भी शामिल होकर झगड़ा करने लगे। विशाल ने आरोप लगाया कि आरोपी अमन उर्फ लंबड़ ने उनकी पत्नी का हाथ गलत मंशा से पकड़ा और अन्य आरोपी उनके रास्ते को रोककर मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके आधार पर अमित उर्फ बीनू, बंटी, अमन और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
वहीं, दूसरे पक्ष से अमित भारद्वाज निवासी मलाहत, जिनकी दुकान इंदिरा स्टेडियम के पास पालिका बाजार में है, ने शिकायत की है कि पुरुषोत्तम भाटिया और विशाल भाटिया ने पहले उनके कर्मचारियों को डराया और धमकाया। आरोप है कि आरोपियों ने पत्थर फेंकने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी दी। जब वह दोपहर करीब 12 बजे अपनी गाड़ी लगाने पहुंचे, तो आरोपी उनके रास्ते में खड़े होकर गाली-गलौज करने लगे और कर्मचारियों तथा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुरुषोत्तम भाटिया और विशाल भाटिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source