Dmsrde:कानपुर में दो साल की रिसर्च फेलोशिप पाने का शानदार मौका, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन; जानें योग्यता - Dmsrde Kanpur Recruitment 2026: Walk-in Interview For Research Associate And Jrf Posts

Dmsrde:कानपुर में दो साल की रिसर्च फेलोशिप पाने का शानदार मौका, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा चयन; जानें योग्यता - Dmsrde Kanpur Recruitment 2026: Walk-in Interview For Research Associate And Jrf Posts

विस्तार Follow Us

DMSRDE Kanpur Recruitment: कानपुर स्थित रक्षा सामग्री एवं भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (DMSRDE) ने रिसर्च एसोसिएट और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पदों पर दो वर्ष की अवधि के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती में रसायन विज्ञान, पदार्थ विज्ञान, पॉलिमर विज्ञान और रासायनिक अभियांत्रिकी के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 11 फरवरी 2026 को वॉक-इन साक्षात्कार में शामिल होकर आवेदन कर सकते हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस भर्ती के तहत रिसर्च एसोसिएट (रसायन विज्ञान) के 1 और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के 2 पद भरे जाएं।

जानें आवेदन के लिए जरूरी योग्यता 

रिसर्च एसोसिएट (रसायन विज्ञान)

: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान या संबंधित विषय में पीएचडी होनी चाहिए। अगर किसी ने अपनी पीएचडी थीसिस जमा कर दी है, तो भी आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम उम्र 35 साल है, लेकिन SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)

विषय 1: रसायन विज्ञान, पदार्थ विज्ञान या पॉलिमर विज्ञान - उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में मास्टर्स डिग्री और NET पास होना चाहिए। विषय 2: रासायनिक अभियांत्रिकी, पदार्थ विज्ञान और पॉलिमर विज्ञान - उम्मीदवार के पास बीई/टेक + नेट/गेट पास या एमई/एमटेक (प्रथम श्रेणी) होना चाहिए। अधिकतम उम्र 28 साल है, लेकिन एससी/एसटी के लिए 5 साल और OBC (Non-Creamy Layer) के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। विज्ञापन विज्ञापन

कितना मिलेगा वेतन?

रिसर्च एसोसिएट (RA) को हर महीने 67,000 रुपये मिलेंगे और जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) को पहले साल 37,000 रुपये और दूसरे साल में 42,000 रुपये मिल सकते हैं, अगर काम में अच्छी प्रगति हो। इसके अलावा, आकस्मिक खर्चों के लिए JRF को सालाना 15,000 रुपये और RA को सालाना 20,000 रुपये तक की राशि दी जाएगी।

छात्रवृत्ति पाने वालों को एचआरए (HRA) सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगा।

View Original Source