बिहार के मुन्ना ने लगाया चूना:नौकर ने मालिक के मोबाइल से ट्रांसफर किए लाखों रुपये, मैसेज डिलीट कर हिमाचल भागा - Domestic Help Hacks Into Owners Bank Account To Pay Off Debt In Delhi

बिहार के मुन्ना ने लगाया चूना:नौकर ने मालिक के मोबाइल से ट्रांसफर किए लाखों रुपये, मैसेज डिलीट कर हिमाचल भागा - Domestic Help Hacks Into Owners Bank Account To Pay Off Debt In Delhi

विस्तार Follow Us

दिल्ली के द्वारका साउथ इलाके में जुए की वजह से कर्ज में डूबे एक घरेलू सहायक ने मालिक के अकाउंट से लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नौकरी छोड़कर भाग गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। 

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मालिक को ऐसे पता चला 
आरोपी की पहचान बिहार निवासी मुन्ना के रूप में हुई है। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को एक कारोबारी ने द्वारका साउथ थाना में चोरी की शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उसका घरेलू सहायक ने उनके बैंक अकाउंट से अपने अकाउंट में सवा तीन लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए है। उन्होंने आगे बताया कि वह किसी को ऑनलाइन पेमेंट कर रहे थे, लेकिन इस दौरान पता चला कि उनके अकाउंट में पैसे नहीं हैं। वह तुरंत बैंक पहुंचे जहां पता चला कि उनके घरेलू सहायक ने अपने अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए हैं।
 

विज्ञापन विज्ञापन

तकनीकी जांच में हिमाचल में मिली मुन्ना की लोकेशन
कारोबारी ने तुरंत पैसे के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए नौकर को फोन लगाया, लेकिन उसका बंद मिला। थाना प्रभारी राजेश शाह के नेतृत्व में पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। काफी दिन तक तकनीकी जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि मुन्ना हिमाचल प्रदेश के शिमला में मौजूद है। पुलिस की एक टीम ने वहां दबिश देकर 21 साल के मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया। 

पैसे ट्रांसफर किए और मैसेज डिलीट कर दिया
पूछताछ में उसने बताया कि सारे पैसे जुए में हार गया। उसने बताया कि उसके मालिक जब नेट बैकिंग करवा रहे थे, तब उसने उनकी आईडी और पासवर्ड देख लिया था। उसने बताया कि जुए की वजह से वह काफी कर्ज में था। कर्ज चुकाने के लिए उसने एक दिन मौका पाकर मालिक का फोन हासिल कर लिया और फिर उससे पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और उसके संदेश को डिलीट करने के बाद नौकरी छोड़कर भाग गया।

View Original Source