Draft Voter List Read Out At Booths - Etah News
एटा। एसआईआर के तहत रविवार को जिले के सभी बूथों पर बीएलओ ने लोगों को मसौदा मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। अर्हता आयु पूरी करने वाले लोगों ने नाम जोड़ने के लिए फॉर्म प्राप्त कर भरे। अलीगढ़ अपर आयुक्त अरुण कुमार और एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश ने विभिन्न बूथों पर जाकर बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अपर आयुक्त और एडीएम ने मारहरा विधानसभा क्षेत्र के मिरहची, सुपैती, जारथर के बूथ का निरीक्षण किया। बीएलओ से फॉर्म 6, 7 एवं 8 की प्रगति की जानकारी ली। एडीएम ने बताया जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 1644 मतदेय स्थल हैं, जिन सभी पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी है उनकी सूची भी बीएलओ के पास है। निरीक्षण में एसडीएम सदर विपिन कुमार मोरल, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।