Drunk Man Shoots At Sister-in-law, Saves Her Life - Lucknow News
लखनऊ। पारा थानाक्षेत्र के मदर्न खेड़ा गांव में शनिवार देर रात मामूली विवाद में शराबी देवर ने भाभी पर अवैध पिस्तौल से गोली चला दी। गनीमत रही कि महिला समय रहते झुक गई और गोली बाथरूम की दीवार में जा लगी। आरोपी को सोमवार सुबह कुल्हड़ कट्टा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीमेंट कारोबारी दिलीप यादव के अनुसार चार माह पहले माता-पिता की मौत के बाद से छोटा भाई सूरज यादव शराब का आदी हो गया है। शनिवार रात करीब दस बजे वह शराब के नशे में उनकी पत्नी संध्या यादव से गाली-गलौज करने लगा। संध्या, बेटे आयुष और बेटी आयुषी ने विरोध किया तो सूरज ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। घटना के बाद से परिवार सहमा हुआ है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया आरोपी को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन