Drunken Railway Employees Created Ruckus In Hospital And Then Police Station - Gorakhpur News
गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार नशे में धुत तीन रेलवे कर्मियों ने पहले निजी अस्पताल हंगामा किया फिर थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों से उलझ गए। हालात इतने बिगड़ गए कि स्थिति संभालने के लिए 24 से अधिक पुलिसकर्मियों को मौके पर लगाना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को काबू में किया और सख्त हिदायत देकर देर रात छोड़ दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शनिवार रात तीन रेलकर्मी इलाज के लिए कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीनों नशे की हालत में थे। अस्पताल में इलाज के दौरान रुपये के लेन-देन को लेकर उनकी स्टाफ से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने डॉक्टरों और कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इससे अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और उनके तीमारदारों में दहशत का माहौल बन गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की और आरोपियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने न सिर्फ बहस की, बल्कि धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी तीनों रेलकर्मियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
थाने पहुंचने के बाद भी आरोपियों का हंगामा थमा नहीं। आरोप है कि वे पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करते रहे और हंगामा करते रहे। हालात काबू से बाहर जाते देख वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। इसके बाद करीब 24 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सभी को काबू में किया गया और उन्हें लॉकअप में बंद किया गया। काफी देर बाद जाकर वे शांत हुए।
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी आरोपी पूरी तरह नशे में थे। किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। प्राथमिक पूछताछ में उनके रेलवे कर्मी होने की पुष्टि हुई है। मामले की जानकारी रेलवे विभाग को भी भेजी जाएगी, ताकि विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। उधर, अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।