Dry Day: इस राज्य में 4 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें! 15 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे भी घोषित

Dry Day: इस राज्य में 4 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें! 15 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे भी घोषित

Hindi MaharashtraAll Liquor Shops Will Remain Closed For Four Days In This State January 15th Has Also Been Declared A Public Holiday Dry Day: इस राज्य में 4 दिनों तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें! 15 जनवरी को पब्लिक हॉलिडे भी घोषित

Dry Day News: महाराष्ट्र में 15 जनवरी को होने जा रहे नगर निगम चुनाव को लेकर शराब बंदी का फैसला लिया गया है. नगर निगम चुनाव के रिजल्ट 16 जनवरी को आएंगे.

Published date india.com

Updated: January 13, 2026 6:14 PM IST email india.com By Parinay Kumar email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us liquor shops closed

Dry Day News: महाराष्ट्र सरकार ने 29 नगर निगम इलाकों में होने वाले मतदान की वजह से चार दिन का ड्राई डे घोषित किया है. राज्य में इस दौरान 13 से 16 जनवरी तक शराब की बिक्री और सेवन पर रोक रहेगी. वोटिंग की वजह से 15 जनवरी को स्टॉक मार्केट भी बंद रहेंगे. चार दिन का ड्राई डे 13 जनवरी को चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शुरू होगा. इस दौरान पब्लिक रैलियां और सभी राजनीतिक गतिविधियां बंद हो जाएंगी. चुनाव वाले 29 नगर निगमों की सीमाओं के अंदर सभी शराब की दुकानें, बार, परमिट रूम और शराब बेचने वाली सभी जगहें बंद रहेंगी.

नियम तोड़ने पर मिलेगी कड़ी सजा

प्रशासन की तरफ से चेतावनी दी गई है कि ड्राई डे के नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने नागरिकों, वोटरों और बिजनेस मालिकों से चुनाव के दौरान सहयोग करने और पाबंदियों का पालन करने की अपील की है. वोटिंग से पहले और उसके दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संवेदनशील इलाकों में निगरानी भी बढ़ा दी गई है.

निगम चुनाव की वोटिंग और मतगणना कब?

पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और मुंबई समेत प्रमुख शहरी इलाकों में 15 जनवरी को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. चुनाव सुचारू रूप से कराने के लिए पोलिंग जोन में पुलिस की तैनाती और प्रशासनिक निगरानी भी बढ़ा दी है.

15 जनवरी को शेयर बाजार भी रहेंगे बंद

चुनाव का असर दलाल स्ट्रीट पर देखने को मिलेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ने गुरुवार, 15 जनवरी को ट्रेडिंग बंद रखने की घोषणा की है. सोमवार को जारी सर्कुलर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव के कारण कैपिटल मार्केट सेगमेंट में 15 जनवरी, 2026 को ट्रेडिंग छुट्टी घोषित की है.

इससे पहले एक्सचेंज की तरफ से कहा गया था कि वह 15 जनवरी को सेटलमेंट हॉलिडे के तौर पर मनाएगा, जबकि ट्रेडिंग जारी रहेगी. अब उस प्लान को बदल दिया गया है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आमतौर पर शनिवार और रविवार को होने वाली रेगुलर साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा साल में लगभग 15 ट्रेडिंग छुट्टियां मनाते हैं.

मुंबई में पब्लिक हॉलिडे घोषित

महाराष्ट्र सरकार ने वोटिंग के दिन यानी 15 जनवरी को मुंबई में पब्लिक हॉलिडे भी घोषित किया है. यह छुट्टी सरकारी और अर्ध-सरकारी ऑफिस, कॉर्पोरेशन, बोर्ड, पब्लिक सेक्टर के उपक्रमों, बैंकों और केंद्र सरकार के उन ऑफिसों पर लागू होगी जो नगर निकाय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.  ड्राई डे, बंद बाजार और पब्लिक हॉलिडे इन सबको मिलाकर 15 जनवरी महाराष्ट्र के शहरों के लिए एक शांत लेकिन अहम दिन साबित होने वाला है, क्योंकि वोटर अपनी लोकल सरकार चुनने के लिए घरों से बाहर निकलेंगे.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

About the Author

Parinay Kumar

Parinay Kumar

परिणय कुमार को पत्रकारिता में लगभग 14 साल का अनुभव है. वह करियर की शुरुआत से ही पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स की खबरें लिखते रहे हैं. 2008 में बिहार के ललित ... और पढ़ें

twitter india.com

Also Read:

Article Image

क्या आपके शहर में क्रिसमस पर मिलेगी शराब? पार्टी प्लान करने से पहले जान लीजिए

Article Image

नवंबर में ड्राई डे की पूरी लिस्ट, जानें कब-कब शराब की बिक्री पर होगी पाबंदी

Article Image

Liquor Shops Closed: दिल्ली में इस दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें अक्टूबर-नवंबर में कुल कितने Dry Day?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

BMC ElectionCivic pollsDry DayDry Days NewsLiquor Shop Close

More Stories

Read more

View Original Source