क्या है e-Aadhaar, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कहा होता है इसका उपयोग

क्या है e-Aadhaar, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कहा होता है इसका उपयोग

यूटिलिटीज क्या है e-Aadhaar, ऐसे करें डाउनलोड, जानें कहा होता है इसका उपयोग

डिजिटल इंडिया के अब डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड अब पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद है.

Written byMohit Saxena

डिजिटल इंडिया के अब डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं है. आधार कार्ड अब पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद है.

author-image

Mohit Saxena 12 Jan 2026 16:24 IST

Article Image Follow Us

New UpdateAadhar card corruption

Aadhar card

डिजिटल इंडिया के अब डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी साथ रखने की आवश्यकता नहीं है. पहचान और पते के सबूत के तौर पर उपयोग होने वाला आधार कार्ड अब पूरी तरह से डिजिटल फॉर्मेट में मौजूद है. इसे ई-आधार कहा जाता है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से ये जारी किया गया है. ई-आधार एक सेफ इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट है. इसे आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या टैबलेट में सेव कर सकते हैं. 

Advertisment

e-Aadhaar एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है. इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.  इसमें आपकी सभी जानकारियां होती हैं, जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और फोटो. e-Aadhaar को आप सरकारी और निजी सेवाओं को लेकर पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते हैं. 

e-Aadhaar डाउनलोड के क्या हैं तरीके

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और "Download Aadhaar" पर क्लिक कर लें. वहीं  mAadhaar ऐप को डाउनलोड करें और अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें. DigiLocker पर पर जाएं और अपने आधार नंबर से लॉगिन करें. वहीं UMANG ऐप को डाउनलोड  करें और अपने आधार नंबर से लॉगिन करें.

e-Aadhaar डाउनलोड के लिए जरूरी जानकारी 

आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर होना जरूरी है. इसके साथ मोबाइल नंबर और पासवर्ड होना चाहिए. 

e-Aadhaar का इस्तेमाल

e-Aadhaar सरकारी सेवाओं के लिए पहचान पत्र के रूप में काम आता है. इसके साथ बैंक खाता खोलने के साथ नए मोबाइल नंबर लेने के काम आता है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी इससे लिया  जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:Indian Railway News: अब स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा! मोहल्ले की दुकान से मिलेगा कन्फर्म, जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट

aadhar Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source