Ear Care:सर्दियों में नहाते समय कान में पानी चला जाए तो क्या करें? जान लें इससे बचाव के उपाय - Ear Health Care Tips: What To Do If Water Enters Your Ear While Bathing

Ear Care:सर्दियों में नहाते समय कान में पानी चला जाए तो क्या करें? जान लें इससे बचाव के उपाय - Ear Health Care Tips: What To Do If Water Enters Your Ear While Bathing

{"_id":"696df60d18f0519e7a0555c1","slug":"ear-health-care-tips-what-to-do-if-water-enters-your-ear-while-bathing-2026-01-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ear Care: सर्दियों में नहाते समय कान में पानी चला जाए तो क्या करें? जान लें इससे बचाव के उपाय","category":{"title":"Health & Fitness","title_hn":"हेल्थ एंड फिटनेस","slug":"fitness"}} Ear Care: सर्दियों में नहाते समय कान में पानी चला जाए तो क्या करें? जान लें इससे बचाव के उपाय हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिखर बरनवाल Updated Mon, 19 Jan 2026 02:44 PM IST सार

नहाते समय कान में पानी चला जाना एक आम समस्या है, जिससे अधिकतर लोग जीवन में कभी न कभी जरूर दो चार होंगे। मगर कई मामलों में ये समस्या गंभीर हो जाती है, अगर समय रहते कान से पानी नहीं निकल पाया तो। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विज्ञापन Ear Health Care Tips: What to Do If Water Enters Your Ear While Bathing 1 of 5 इयर केयर - फोटो : Adobe Stock Reactions

Link Copied

Home Remedies To Remove Water From Ear: सर्दियों के मौसम में गुनगुने पानी से नहाते समय अक्सर अनजाने में कान के भीतर पानी चला जाता है। वैसे तो कान की बनावट ऐसी होती है कि पानी अंदरूनी हिस्से तक नहीं पहुंच पाता, लेकिन अगर पानी 'ईयर कैनाल' (बाहरी नली) में फंस जाए, तो यह काफी असहज हो सकता है। ठंड के दिनों में कान के भीतर नमी का रुकना 'ओटिटिस एक्सटर्ना' या 'स्विमर्स ईयर' नामक संक्रमण का कारण बन सकता है। जब पानी कान के मैल के साथ मिल जाता है, तो वहां बैक्टीरिया और फंगस पनपने के लिए अनुकूल वातावरण बन जाता है।

loader

इससे कान में भारीपन, कम सुनाई देना, खुजली और तेज दर्द जैसी समस्याएं शुरू हो जाती हैं। कई लोग इसे निकालने के लिए ईयरबड्स या नुकीली चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो पर्दे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सर्दियों में कान की देखभाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इस मौसम में सर्दी-जुकाम के कारण पहले से ही कान और नाक की नली संवेदनशील होती है। इसलिए आइए इस लेख में इसी के बारे में जानते हैं कि कान में पानी जानें पर क्या करना चाहिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Ear Health Care Tips: What to Do If Water Enters Your Ear While Bathing 2 of 5 कान बंद होना - फोटो : Adobe Stock

कान से सुरक्षित रूप से पानी निकालने के तरीके
अगर कान में पानी चला जाए, तो सबसे पहले अपने सिर को प्रभावित कान की तरफ झुकाएं और सिर को धीरे-धीरे हिलाएं। आप अपने कान की लौ को नीचे की ओर खींचकर भी पानी को बाहर निकलने का रास्ता दे सकते हैं। एक अन्य प्रभावी तरीका है 'वैक्यूम बनाना', अपनी हथेली को कान पर जोर से दबाएं और फिर झटके से हटाएं। इससे पैदा होने वाला दबाव फंसे हुए पानी को बाहर खींच लेगा।


ये भी पढ़ें- UTI Precautions: क्या आपको भी अक्सर यूटीआई की समस्या रहती है, इन बातों का रखें विशेष ध्यान विज्ञापन विज्ञापन Ear Health Care Tips: What to Do If Water Enters Your Ear While Bathing 3 of 5 इयर केयर - फोटो : Adobe Stock

ईयरबड्स और नुकीली चीजों से बचें
कान में फंसा पानी निकालने के लिए माचिस की तीली, हेयरपिन या कॉटन स्वैब का इस्तेमाल कभी न करें। ये चीजें पानी को और गहराई में धकेल सकती हैं या कान के नाजुक पर्दे में छेद कर सकती हैं। साथ ही बहुत तेजी से सिर को झटकने से बचें, क्योंकि इससे गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव या चक्कर आने की समस्या हो सकती है। कान के बाहरी हिस्से को केवल एक साफ तौलिए से पोंछें।


ये भी पढ़ें- Air Pollution: जहरीली होती दिल्ली की हवा, कहीं कमजोर न कर दे आपकी याददाश्त और सोचने की ताकत? Ear Health Care Tips: What to Do If Water Enters Your Ear While Bathing 4 of 5 कान बंद होना - फोटो : Adobe Stock

हेयर ड्रायर का सावधानी से उपयोग
अगर पानी आसानी से नहीं निकल रहा है, तो हेयर ड्रायर का उपयोग किया जा सकता है। ड्रायर को सबसे कम 'हीट' सेटिंग पर रखें और कान से कम से कम एक फिट की दूरी पर रखकर हवा चालू करें। यह कान के भीतर की नमी को सुखाने में मदद करेगा। इसके अलावा, एक साफ कपड़े को हल्का गर्म करके कान के ऊपर रखने से भी भाप के जरिए पानी को ढीला करने में मदद मिलती है।

विज्ञापन Ear Health Care Tips: What to Do If Water Enters Your Ear While Bathing 5 of 5 कम सुनाई देने की समस्या - फोटो : Freepik.com

बचाव के उपाय और डॉक्टर की सलाह
नहाते समय 'ईयर प्लग' या कॉटन बॉल पर थोड़ा वैसलीन लगाकर कान में रखने से पानी अंदर जाने से रोका जा सकता है। अगर कान से पानी निकलने के बाद भी 24 घंटे तक दर्द बना रहे, कान से तरल पदार्थ निकले या सुनाई कम दे, तो तुरंत ईएनटी विशेषज्ञ से संपर्क करें। सर्दियों में कानों की सेहत का ख्याल रखना आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship headlines in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source